मोबाइल फ़ोन से होने वाले लाभ और नुकसान- advantages, disadvantages of mobile phones in Hindi.

advantages, disadvantages of mobile phones in Hindi


आज मोबाइल हमारे जीवन का हिस्सा बना गया है. बिना मोबाइल के एक पल की भी कल्पना करना कठिन है.

What is mobile – मोबाइल क्या है?

मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी मदद से हम बिना फिजिकल केबल के लोगो को कॉल, टेक्स्ट मेसेज, विडियो कॉल कर सकते है. इन्टरनेट एक्सेस कर सकते है.

मोबाइल फ़ोन टेलीफोन से अलग होते है. टेलीफोन के लिए फिजिकल केबल की जरुरत होती है. लेकिन मोबाइल सिर्फ वायरलेस नेटवर्क से काम करता है.

इसके अलावा Mobile phone में video, audio, games इन जैसी कई फैसिलिटी भी होती है.

लेकिन जो भी चीज़ हम इस्तमाल करते है उसके advantages, disadvantages दोनों होते है. किसी भी चीज़ के ज्यादा इस्तमाल से उसके नुकसान हमे भुगतने पड़ते है.


Advantages, Disadvantages Of Mobile Phones In Hindi

advantages of mobile phone in hindi -मोबाइल के फायदे :

1.Stay connected – दोस्तों के साथ कनेक्ट रहे :

आपके पास अपनी जेब में एक मोबाइल फोन होने पर अकेला महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है: मित्रो को टेक्स्ट मेसेज , वॉइस कॉल्स या सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों के साथ जुड़ें रह सकते है.


2. Fun, Games- मज़ा और खेल:

आज कल के सभी स्मार्ट फ़ोन में गेम इनस्टॉल होती है. हम जब चाहे तब मोबाइल में गेम का मजा उठा सकते है.

अगर आप बोर हो रहे है तो मोबाइल में 3D, 2D विडियो गेम खेल सकते है. कैंडी क्रश, सुडोकु, Ludo king, angry birds  ये कुछ बेहतरीन गेम है.


3. Entertainment – मनोरंजन:

एक मोबाइल आपको कितना मनोरंजन दे सकता है हम सब जानते है. अपने मोबाइल में बढ़िया मूवी, विडियो देखकर हम अपना मनोरंजन कर सकते है.


4. Taka high quality Photos/selfish-उच्च गुणवत्ता वाले फोटो:

आज कल के स्मार्ट फ़ोन में इतने हाई क्वालिटी कैमरा आ रहे है जिनकी बदोलत हम मोबाइल से ही अच्छी क्वालिटी वाले फोटो निकाल सकते है.


5. Online shopping, bill payments:

मोबाइल और इन्टरनेट के द्वारा घर बैठे हम ऑनलाइन शौपिंग, किसी भी प्रकार का बिल पे कर सकते है.


6. Helpful in Emergency – आपातकाल में करता है मदद:

आज मोबाइल हम कहा पर है ये चुतिकियो में पता लगा सकता है. हम किसी प्रकार की एमरजेंसी में फस जाते है तो तुरंत मोबाइल के जरिए दोस्तों को कॉल कर के इन्फॉर्म कर सकते है.


Disadvantages of Mobile Phone in Hindi -मोबाइल से होने वाले नुकसान  :

1. security issue- सुरक्षा मुद्दे

मोबाइल में हमारा बहुत इम्पोर्टेन्ट डाटा, इमेज होते है. अगर हमारा मोबाइल हैक हो जाये, कही खो जाए तो उसमे जो इम्पोर्टेन्ट डाटा है, उसका गलत उपयोग हो सकता है.


2. Addiction of mobile – मोबाइल की लत लग जाना:

ज्यादा मोबाइल का इस्तमाल करने से हमें इसकी लग लग सकती है. अगर एसा हो जाए तो मोबाइल के बगैर हमारा कही भी मन नहीं लगेगा. इससे कई लोग मानसिक रूप से ग्रस्त हो जाते है.


3. Reason of accidents-अपघात/दुर्घटना का कारण :

आज कल जितने भी रोड एक्सीडेंट हो रहे है उनमे कई एक्सीडेंट मोबाइल की वजह से हो रहे है. क्यों की लोग गाड़ी चलाते समय भी मोबाइल का इस्तमाल करते है. इसी वजह से उनका ध्यान मोबाइल पर होता है और एक्सीडेंट हो जाते है.


तो ये थे कुछ advantages, disadvantages of mobile phones in Hindi. अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप हमे निचे कमेंट में बता सकते है | साथ ही आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्ते के साथ शेयर कर सकते है |


साथ ही हमारा YouTube चैनल को भी विजिट कर सकते है |



Post a Comment

أحدث أقدم