Job application in Hindi, दोस्तों अगर आप भी कही पर जॉब, नौकरी के लिए एप्लीकेशन या फिर आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको नौकरी के लिए एप्लीकेशन याने आवेदन कैसे किया जाता है? इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है |
जब भी
हम कही पर किसी जॉब के लिए आवेदन देते है तो उमसे कुछ बातो पर ध्यान देना जरुरी है
जैसे : आवेदन में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता लिखनी होती है | साथ ही आपको कितने
साल का अनुभव है यह भी लिखना पड़ता है |
यह कुछ
चीज़े है जिनका हमे आवेदन में उल्लेख करना होता है | तो चलिए हम आपको एक पोस्ट जैसे
Computer Operator के जॉब के लिए कैसे आवेदन किया जाता है यह बताते है |
नौकरी के लिए आवेदन पत्र- Job application in
Hindi
सेवा
में,
प्रबंधक,
कंपनी
का नाम |
विषय :
कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए आवेदन
आवेदक :
रमेश ----- ---------|
कल ही अख़बार में आपकी कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमे आपके यहाँ कंप्यूटर
ऑपरेटर की पोस्ट है एसा मुझे पता चला है | इसके लिए में आवेदन कर रहा हु, मेरा
ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस में पूरा हुआ है | साथ ही मैंने इंग्लिश और हिंदी
टाइपिंग पूरी की है |
यदि आप
मुझे इस काम के लिए लायक समझते है, तो मुझे यह काम करने का अवसर दे, इसके लिए मै
आपका सदेव आभारी रहूँगा |
शैक्षणिक
योग्यताएँ -
1.--------यूनिवर्सिटी
से BCS प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
2. 30/40 WPS इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग (साथ में प्रमाणपत्र जोड़
दिया है )
अनुभव
- ----कंपनी में 3 साल का अनुभव है | उसका एक प्रमाण पत्र भी संलग्न है।
भवदीय
रमेश
नाथ,
15, ----- नगर ,
मुंबई |
दिनांकः
31/08/2022
कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र : Leave Letter
स्कूल, कॉलेज से टी.सी पाने के लिए आवेदन पत्र
Tags:
naukri ke liye application in english
क्लर्क
की नौकरी के लिए आवेदन पत्र
company me job ke liye application
in english
जॉब
एप्लीकेशन लेटर इन हिंदी
टीचर
के लिए आवेदन पत्र
आवेदन
पत्र कैसे लिखे हिंदी में
إرسال تعليق