Application for closing bank account in Hindi, Bank Khata Band Karawane Hetu Aavedan. बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन. Bank account close karne ke liye application in Hindi, बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in Marathi
बैंक खाता
आज हर किसी की जरुरत बन गया है. लेकिन हाल ही में RBI के कुछ नए निमय आए है, जिसमे
सेविंग अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखने को कहा गया है. अगर मिनिमम बैलेंस नहीं
रखते है तो हमें चार्ज देना होगा.
इसलिए
अगर आपका अकाउंट है और आप उसका इस्तमाल नहीं करते है तो उसको बंद करवाना है बेहतर
है.
बैंक खाता बंद करने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है :
1.
बैंक अकाउंट नंबर :
2.
खाताधारक का नाम
3.
खाता बंद क्यों करना है उसकी वजह के साथ बैंक मैनेजर के नाम से आवेदन
4. अगर
अकाउंट में पैसे जमा है तो उसको किस प्रकार निकालना चाहते है, चेक, कॅश के जरिए.
5.
खाताधारक के हस्ताक्षर
6. अगर
आपने एटीएम, चेक बुक, लिए है तो वो भी लौटना पड़ेगा.
7. साथ
में एक आइडेंटिटी प्रूफ याने आधार कार्ड , वोटिंग कार्ड भी साथ में ले जाए.
Bank account कैसे बंद करे?
अगर आप
बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दी गयी चीज़े आपको साथ में ले जानी
होगी.
आपका
जिस ब्राँच में खाता है उस बैंक में चले जाए, वहा जाने के बाद बैंक मेनेजर के नाम
से एक एप्लीकेशन (आवेदन) लिखे, जिसमे खाता क्यों बंद करना है वो बताए.
अगर
आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते है ये पता नहीं है तो हम ने इससे पहले एक एप्लीकेशन का
फॉर्मेट दिया है उसको आप यहाँ से देख सकते है.
अगर
आपको इसमें कोई दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट में हमें वो बता सकते है, हम आपको
प्रॉब्लम का सलूशन देने की पूरी कोशिश करंगे.
Application for Closing Bank Account: Bank Account closing letter format
Bank account
closing letter sample format | write letter to close my bank account. बैंक अकाउंट क्लोज करने के लिए लैटर फॉर्मेट.
अगर
हमे अपना बैंक अकाउंट क्लोज करना है तो बैंक में एप्लीकेशन देना पड़ता है. कई बैंक
में इसका फॉर्म मिलता है तो कई बैंक में हमे खुद एक एप्लीकेशन लिख कर देना पड़ता
है.
आज कल
मिनिमम बैलेंस maintain ना करने पर बैंक कस्टमर से चार्ज ले रही है. जिसके चलते कई
लोगो का अकाउंट माइनस में जा रहा है. तो एसे में हम अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते
है.
Bank Account
closing letter format
To,
The Manager,
-------- (Bank Name),
--------Branch,
Sub: Closure
of Savings Bank Account No------------------
Sir/Madam,
You are
requested to please close my Savings Bank Account number------------- as I am
not in a position to operate the same due to unavoidable circumstances.
My pass-book,
ATM-Debit Card No. -------------are returned herewith.
You are
requested to please return my balance amount through a demand draft.
Yours
Sincerely,
You’re
Signature
(Name of applicant)
Date:
Place:
Address of applicant
Phone number
Post a Comment