tc milne babat arj : tc milne babat arj Marathi: टी.सी.मिलने बाबत अर्ज, tc milne babat arj marathi college
tc application in hindi :
Application for Transfer Certificate-स्कूल, कॉलेज से टीसी पाने के लिए मुख्याध्यापक को आवेदन
स्कूल, या फिर
कॉलेज छोड़ने का ट्रान्सफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए मुख्याध्यापक को प्राथना
पत्र कैसे लिखा जाता है. TC Application In Hindi For College Principal, Application
For TC In Hindi
TC Application for School:
सेवा में ,
माननीय प्रधानाचार्य,
नेहरू
विद्यालय, सुभास नगर,
मुंबई.
विषय :
ट्रान्सफर सर्टिफिकेट(स्थानांतरण प्रमाणपत्र) मिलने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन
है की मै आपके स्कूल के कक्षा 9 वी का छात्र हु. मेरे पिताजी सरकारी नौकरी करते
है. हर एक दो साल में तबादला होता रहता है.
हाल ही में
उनका तबादला लखनऊ में हो गया है. अब हमारा पूरा परिवार वही जाने वाला है. मुझे अब
आगे की पढाई भी वही करनी होगी. आप से निवेदन है आप मुझे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (TC )
देने की कृपा करे.
मै आपका सदैव
आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
पूरा नाम ,
कक्षा
9 वी (ब)
रोल
नंबर : 15
Date : 28 दिसम्बर 2017
Application for Transfer Certificate For college:
सेवा में ,
माननीय प्रधानाचार्य,
नेहरू
विद्यालय,
मुंबई.
विषय :
ट्रान्सफर सर्टिफिकेट मिलने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन
है की मै आपके कॉलेज का छात्र हु. हाल ही में मैंने 12वी परीक्षा पास कर ली है.
आगे की शिक्षा के लिए मुझे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की जरुरत है. मैंने कॉलेज की पूरी
फीस भी जमा कर दी है.
आप से निवेदन
है आप मुझे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (TC) देने की कृपा करे.
आपका आज्ञाकारी छात्र,
पूरा नाम ,
कक्षा
12 वी
रोल
नंबर : 74
Date: 28 दिसम्बर 2017
तो इस प्रकार
हम अपने स्कूल या कॉलेज से ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) प्राप्त
करने के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते है.
तो आज हमने इस
पोस्ट में देखा की कैसे हम tc application in hindi देखा, इसी को आप मराठी में भी याने टी.सी साठी अर्ज, टी.सी.मिलने बाबत
एसा हिंदी से मराठी में कन्वर्ट कर के इस्तमाल कर सकते है |
Post a Comment