Here we will discuss MyFab11 Referral Code, How to download My Fab 11 app, and get up to Rs.5999 FREE Cash bonus on Myfab11 app.

MyFab11 Referral Code

Myfab11 एक बेहत बढ़िया नया fantasy एप्लीकेशन है, जिसमे entry fees बाकी apps के मुकाबले बहुत हि कम है । अगर आप एक नए fantasy player है तो आपको यह app जरूर try करना होगा। इसकी प्लेटफार्म फीस काफी कम है | जिस वजह से यह app बहुत ही पोपुलर हो रहा है |


Myfab11 Offers Following Sport’s

Fantasy Cricket (Batting, Bowling)

Fantasy Football

Fantasy Kabbadi

Baseball

Basketball

NBA

Hockey

Handball

Myfab11 पर दूसरे app की तुलना में batting और bowling fantasy देखने को मिलती है। इस पोस्ट में हम आपको Myfab11 referral code, इस पर कैसे रजिस्टर करना है, फ्री बोनस कैसे प्राप्त करना है, इसकी पूरी जानकारी दो गई है।

Myfab11 referral code

Myfab11 Latest app : Myfab11 App

Myfab11 referral code: Marath36

Sign Up Bonus : Rs.50 (First Deposit upto Rs.5999 Cashback)

 

Myfab11 पर क्यों खेले? Myfab11 Features:

Low entry fees than other apps.

Paytm/ UPI, Bank Withdrawal (Instant withdrawal)

100% usable bonus league.

Less competition.

Bonus offer when adding money.

Refer and earn Program.

Cash bonus कभी expire नही होता।

Myfab11 हर महीने में नए नए प्रोमो code देता है, जिससे यूजर को अच्छा खासा कैशबैक मिलता है |

इसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफेर कर के पैसे भी कमा सकते है अगर आपका दोस्त आपके referral code से जॉइन होता है, तो उसका commission आपको डायरेक्ट winning में मिलता है ।

Myfab11 को download और जॉइन कैसे करे;

फ्री में बोनस प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप फॉलो करनी है।

 

स्टेप 1 : यहां से  myfab11 का latest app download कर ले। अब उसको मोबाइल में इनस्टॉल कर ले ।

 

स्टेप 2: इनस्टॉल करने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करना होगा । (अगर paytm से withdrawal लेना है तो paytm वाला नंबर डाले )

 

Enter Code

स्टेप 3 : मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद अब नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी details जैसे Name, Email , Team Name (यूनिक नाम डाले), नीचे referral code में Marath36 डाले । (Referral कोड डालोगे तभी bonus मिलेगा) और सेव पर क्लिक करे।

Enter  referral code


 

स्टेप 4 :

अब आपका एकाउंट बनकर तैयार है। अकाउंट बन जाने के तुरंत बाद आपको रु.50 बोनस मिलेगा जिसको आप किसी भी मैच में 100% इस्तमाल कर सकते है | जिसकी आपको knowledge है वो fantasy अब आप खेल सकते है , जैसे cricket, फुटबॉल ।


Myfab11 पर एकाउंट वेरीफाई कैसे करे?

How to withdraw money from myfab11?

आपको जीते हुए पैसे बैंक में withdraw करने के लिए एकाउंट वेरीफाई करना जरूरी है । उसके लिए KYC करना जरूरी है ।

 

1.सबसे पहले आपको ME में जाकर आपको अपना email verify करना है।

 

2.उसके बाद pan card number, date of birth, अपना राज्य , पैन कार्ड पर जो नाम है वो और pan card का फोटो अपलोड करना है। पैन कार्ड अपलोड करने के बाद वो तुरंत वेरीफाई हो जाएगा।

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड नंबर और उसका फोटो भी अपलोड कर सकते है |

Verify Account


3.अब बैंक एकाउंट डीटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, IFSC कोड और बैंक पासबुक का फोटो अपलोड करना है। (अगर PAYTM में withdraw करना है तो paytm की डिटेल्स डाले)। डिटेल्स अपलोड करने के बाद आपका अकाउंट 1 से 2 दिन में अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा |

 

अब account verify करने के बाद आप कम से कम रु.150 से withdraw कर सकते है।

Myfab11 customer care number:

Myfab11 कस्टमर केअर नंबर तो मौजूद नही है, लेकिन अगर आप myfab11 से contact करना चाहते है तो help@myfab11.com पर email कर सकते है।

अगर ईमेल नही करना है तो myfab11 के फेसबुक page पर जाकर भी उनको contact कर सकते है।

 

https://www.facebook.com/myfab11/

Myfab11 customer care से अगर जल्दी contact करना है तो twitter पर उनको contact करे । https://mobile.twitter.com/MyFab11Official

 

Myfab11 owner:

Myfab11 Owner is Anikendra Choudhury (Source: LinkedIn)

 

Myfab11 coupon code:

फ्री रु.50 के लिए myfab11 referral code marath36 में डालना होगा ।

पहले Deposit पर 100% bonus मिलेगा । जिसमे आप रु.5999 तक cash बोनस मिलेगा । इसके लिए कोई प्रोमो code डालना जरुरी नहीं है |


MyFab11 Refer & Earn Program

इस app पर एक बहुत ही बढ़िया प्रोग्राम है जिसके जरिए हर कोई पैसा कमा सकता है | इस एप्लीकेशन को आप refer कर के भी पैसे कमा सकते है | अगर कोई दोस्त आपके referral code से ज्वाइन हो जाता है, तो आपको उसका रु.50 bonus और 20% एफिलिएटेड कमीशन मिल जाता है |


Myfab11 is giving Rs. 50 cash bonus after your referral verifies mobile number. And 20% of the entry fees for every cash contest that he joins lifetime.

 

How to Withdraw Money from MyFab11:

Open Myfab11 Fantasy App then Goto ME

Then Click o withdraw Option

Enter Withdraw Amount Click on Withdraw.

In a one Day you can maximum Withdraw RS.15000. Minimum Withdrawal amount is Rs.150. Instant withdrawal amount credited in 30 Minutes and Regular withdrawal takes 3,4 working Days.

 

How to Deposit Money in MyFab11:

If you want to deposit money into your myfab11 account then goto ME option then select ADD CASH button. After that enter amount. Then Apply Promo Code and Finally Click on ADD CASH. After that select your payment method.

 

Myfab11 review:

Myfab11 एक अच्छा और कम entry फीस लेने वाला एप्लीकेशन है, जिसमे लोग refer and earn से भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। और fantasy इंडिया में लीगल है। myfab11 एक trusted app है जो टाइम पर payment भी कर देता है।


Myfab11 Payment Proof:

Myfab11 पर इंस्टेंट withdraw देता हैजिसका पेमेंट प्रूफ हम आपको निचे दे रहे है इसमें paytm में तुरंत पेमेंट मिल जाता है |

myfab11 payment proof

इस एप्लीकेशन पर दुसरे app की तुलना में कम्पटीशन भी काफी कम है, इसलिए आपके जितने के चांस भी काफी ज्यादा होते है |

 

इनका Office Address:

Rajarhat, 2A, 6TH Floor,

Ecospace Business Park Premises, AA II,

Kolkata, West Bengal 700156


अगर आप fantasy फील्ड में नए यूजर है, और आपको इसकी कोई भी जानकारी नहीं है, तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल यहाँ से ज्वाइन कर सकते है | यहाँ पर हम डेली playing 11 news, Playing Teams प्रोवाइड करते है |

 Telegram Channel: JOIN NOW


Post a Comment

Previous Post Next Post