गाडी नंबर वरून मालकाचे नाव ? gadi ke number se malik ka pata kaise lagaye ? वाहन रजिस्ट्रेशन चेक, परिवहन वाहन पंजीकरण खोजें, गाडी नंबर वरून मालकाचे नाव ?
दोस्तों क्या आप किसी के गाडी के
नंबर से उसके मालिक के नाम पता करना चाहते है ? हम आज कल कई सिनेमा,
सीरियल में देखते है की लोग गाड़ी नंबर याने number plate से उसके मालिक याने owner का पता लगा लेते है |
क्या कभी आपके मन में ए विचार आया की हमे भी गाडी नंबर से गाडी के
मालिक का पता लगाना है | अगर हा तो चलिए आज इसकी के बारे में
हम आपको पूरी जानकारी देंगे, जिसके चलते किसी के भी number
plate से vehicle owner का पता लगा सकते है |
गाड़ी के नंबर से गाड़ी
के मालिक का नाम पता कैसे करे ?
आपके मन में ए सवाल आएगा की आखिर
इसकी हमे क्या जरुरत है | अगर आप किसी भी पुराणी बाइक या फिर बड़ी (4
Wheeler) गाडी लेने जा रहे है तो आप उसके नंबर से असले मालिक का पता
लगा सकते है |
या फिर कभी कभी हमारे आजू बाजु में
कोई हादसा हो जाता है, की हमे गाड़ी के owner की
डिटेल्स पता करनी पड़ती है |
यह सुविधा online होने के कारण, इससे हम owner का
नाम, vehicle class, vehicle age और गाडी पेट्रोल / डिज़ल पर
चलती है यह पता लगा सकते है |
Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Lagaye:
आज यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है, इस
वजह से हम 2 स्टेप में यह जानकारी पता कर सकते है |
स्टेप 1:
सबसे पहले https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/
इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में खोले |
स्टेप 2:
अब रजिस्ट्रेशन नंबर में आपको नंबर
डालना है (याने गाडी नंबर डालना है, वो भी राज्य कोड के साथ )
जैसे :
DL10ABC 1234
निचे दी गयी captcha कोड को डालकर check status पर क्लिक कर दे |
स्टेप 3 :
अब आपके सामने
Registering Authority:
Registration
No:
Registration Date: 28-Jul-2009
Chassis No:
Engine No:
Owner Name:
Vehicle
Class: MOTOR CAR
(L) Fuel
Type: PETROL
Maker / Model:
Fitness Upto:
27-Jul-2024 Insurance
Upto: 26-Dec-2012
Fuel Norms: NOT
AVAILABLE Tax Paid Upto:
इतनी जानकारी दिखाई देगी |
वाहन रजिस्ट्रेशन चेक, परिवहन वाहन पंजीकरण खोजें ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से :
दूसरा एक तरीका है, जिससे
हम गाड़ी मालिक का पता लगा सकते है |
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में play store ओपन करे | अब उसमे “RTO Vehicle Info -
Free VAHAN Registration Details” app सर्च कर के इनस्टॉल कर ले
|
स्टेप 2:
एप्लीकेशन को ओपन करे | ओपन
करने के बाद Enter vehicle number में गाड़ी का नंबर राज्य
कोड के साथ डाले जैसे MH01AA0000 और सर्च करे |
स्टेप 3:
सर्च करने के बाद सामने vehicle की पूरी डिटेल्स जैसे उसका नाम, और vehicle की अन्य डिटेल्स में शो होगी |
तो इस प्रकार हम ऊपर दिए गए दोनों
तरीको से गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगा सकते है |
Post a Comment