बैंक में  RTGS और NEFT क्या होता है  | RTGS , NEFT, IMPS Full Form, Meaning Hindi. NEFT, RTGS Kya Hai Hindi.

                                      NEFT, RTGS और IMPS क्या है? RTGS, NEFT

हेलो दोस्तों आज आपको बताऊंगा की जब हम बैंक में पैसे ट्रांसफर करते है तब RTGS और नेफ्ट क्या होता है |

हमे अगर किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आप इनमे से कोई भी एक मेथड का Use कर सकते है  |  और यह सभी सुविधा जैसे NEFT, RTGS, IMPS हम घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते है | इसके लिए आपको ये समजना होगा की नेफ्ट और RTGS क्या होता है इसमें क्या डिफरेंस है  |


RTGS, नेफ्ट, IMPS क्या है?  NEFT RTGS IMPS Hindi क्या होता है?


RTGS और NEFT ये दो मेथड है इंडिया में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की | ये मेथड्स इंडिया के लगभग सभी बैंक में अवेलेबल है | याने सिंपल भाषा में कहा जाए तो NEFT, RTGS, IMPS मनी ट्रान्सफर की मेथड है, इसके जरिए हम किसी भी भी फण्ड याने पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |

लेकिन इन तीनो में से कोण सा हमारे लिए बेहतर है, यह समझना जरुरी है | क्यों की किसी मेथड में पैसे ट्रान्सफर की स्पीड फ़ास्ट है, तो किसी भी स्लो और इनका अलग अलग Transaction Charge भी अलग होता है, इसलिए NEFT, RTGS, IMPS इनमे क्या अंतर है, यह जानना जरुरी है |

RTGS kya hota hai? RTGS in Hindi


RTGS- (Real Time Gross Settlement) रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कहा जाता है | RTGS पैसे ट्रांसफर करने के लिए Use होता है | इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर RTGS का फॉर्म Fill करना होता है | RTGS के जरिये आप कम से कम RS.2 Lakh और मैक्सिमम Rs.5 Lakh तक ट्रांसफर कर सकते है |

NEFT Meaning In Hindi


NEFT (नेफ्ट) - नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर कहा जाता है (National Electronic Fund Transfer) |

नेफ्ट का भी Use पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है | नेफ्ट के जरिये हम Rs.1 Lakh से लेकर मैक्सिमम Rs.5 Lakh तक ट्रांसफर कर सकते है |

IMPS क्या होता है?


IMPS meaning Full form: Immediate Payment Service

अभी फिलहाल सबसे पोपुलर फण्ड ट्रान्सफर मेथड है IMPS | क्यों की imps में पैसे तुरंत ट्रान्सफर होते है | लेकिन दूसरी मेथड जैसे RTGS, NEFT में बैंक के वोर्किंग hours में ही फण्ड ट्रान्सफर होते है, और बैंक हॉलिडे में यह मेथड इस्तमाल नहीं होती है |

लेकिन इसके विपरीत IMPS से हम 24*7 hours कभी भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | IMPS सर्विस सभी Banking Apps, Internet Banking सर्विस में मौजूद है |

और ज्यादातर digital वॉलेट भी फण्ड ट्रान्सफर के लिए IMPS मेथड का ही इस्तमाल करते है | क्यों की इसमें फण्ड तुरंत ट्रान्सफर हो जाता है |

इसमें भी Account number, IFSC Code की जरुरत पड़ती है |

RTGS और नेफ्ट के जरिये पैसे ट्रांसफर कैसे करे?


अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो इन 2 मेथड्स का Use कर सकते है | बैंक में जाकर इसमें से कोई एक फॉर्म लेकर Fill Up कर ले | और बैंक में दे |

Beneficiary: बेनेफिशरी याने हम जिसे पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उसका नाम और अकाउंट नंबर मालूम होना जरुरी है | जिस बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उस बैंक का IFSC कोड भी होना जरुरी है |

Beneficiary Name, Account Number, IFSC Code etc.

Applicant:  Applicant याने खुद हम होते है | भी हमको अपना खुद का अकाउंट नंबर और नाम मालूम होना जरुरी है |
RTGS & नेफ्ट के लिए टाइम और फीस कितनी लगाती है?

RTGS के जरिये हम अगर पैसे ट्रांसफर करते है तो २ घंटे में आपके पैसे ट्रांसफर हो जाते है | RTGS हम कभी भी कर सकते है सिर्फ बैंक हॉलीडेज छोड़कर |

RTGS के लिए फीस Rs.5-25 तक लग सकती है वो Depend करता है आप कितना मनी ट्रांसफर कर रहे है |

NEFT के जरिये हम अगर पैसे ट्रांसफर करते है तो इसके लिए टाइम सेटलमेंट की गयी है | इसके लिए भी जयादा से जयादा 2 Hours तक का टाइम लग सकता है | नेफ्ट के लिए भी Fees/Charge Rs.5-50 तक लग सकती है वो आपके ट्रांसफरिंग अमाउंट पे Depend करता है | अगर किसी वजह से आपके पैसे ट्रांसफर नहीं हो जाता है तो फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है | आपके पैसे Return आपके अकाउंट में आ जाते है |
NEFT/RTGS/IMPS Timings




Transaction TimingsNEFTRTGS   IMPS
Monday to Saturday
(Except 2nd and 4th Saturday)
8:00 AM
to 6:30 PM
7:00 AM
to 6:00 PM
24x7


NEFT, RTGS, IMPS Charges:

निचे दिए गए चार्जेज सिर्फ जानकारी हेतु है, इसमें बैंक to बैंक फर्क पड सकता है | याने SBI का चार्ज अलग और आईसीआईसीआई बैंक का चार्ज थोडा बहुत अलग अलग हो सकता है |




Transaction ChargesNEFT Charges RTGS Charges IMPS
Amounts upto Rs 10,000Rs 2.50 + Applicable GSTNot ApplicableRs 5 + Applicable GST
Amounts above Rs 10,000 and up to Rs 1 lakhRs 5 + Applicable GSTNot ApplicableRs 5 + Applicable GST
Amounts above Rs 1 lakh and up to Rs 2 lakhRs 15 + Applicable GSTNot ApplicableRs 15 + Applicable GST
Amounts above Rs 2 lakh and up to Rs 5 lakh
(Incl. Rs 2 lakh for RTGS)
Rs 25 + Applicable GSTRs 20 - 50 Applicable GSTNot Applicable
Amounts above Rs 5 lakh and up to Rs 10 lakhRs 25 + Applicable GSTRs 52-60 Applicable GSTNot Applicable



अगर आप इससे रिलेटेड और जानकारी चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है |अगर आपको इसके बारे में कोई दिक्कत हो तो निचे कमेंट करना न भूले |

आपको इस लेख में neft meaning in hindi language, fund transfer kya hota hai, imps neft kya hai, imps, rtgs full form, difference between neft and rtgs, neft limit in hindi , NEFT RTGS IMPS Hindi इन सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे, एसी आशा हम करते है |

इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट के जरिए हम से शेयर कर सकते है |


Post a Comment

Previous Post Next Post