Allahabad bank account balance check - अलाहाबाद बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक


Allahabad Bank Account Balance Check Number :
 
                                 Allahabad bank account balance check - अलाहाबाद बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक

Allahabad Bank का Saving Account Balance कैसे चेक करे? Balance चेक करने के लिए Missed call Numbers की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है |



आज का भारत digital भारत है | इससे पहले जब भी हमे अपने Bank Account का Balance check करना पड़ता था, तब हम बैंक में जाकर लाइन में खड़े रहकर पासबुक प्रिंट करना पड़ता था |

या फिर ATM में जाकर Mini Statement के जरिए बैलेंस चेक करना पड़ता था | लेकिन अब किसी के पास इतना टाइम नहीं है की अपना Busy schedule छोड़कर बैंक में बैलेंस चेक करने चले जाए|



और बैंक भी दिन ब दिन अपडेट होते जा रहे है, नयी नयी सुविधा अपने customer को वो दे रहे है | उसमे से एक सुविधा का नाम Balance Enquiry By Missed Call.



अगर आपका भी saving अकाउंट Allahabad Bank में है, तो उसका बैलेंस कैसे चेक करना इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है |

अलाहाबाद बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक - Allahabad Bank Missed Call Balance Enquiry Number


मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले customer का मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है | अगर customer का मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से लिंक नहीं है , तो उसके लिए बैंक मेनेजर को मोबाइल लिंक करने के लिए एप्लीकेशन देना पड़ेगा |

Allahabad Bank Missed Call Balance Enquiry Number : 9224150150

इलाहाबाद बैंक द्वारा मिस्ड कॉल सेवा अपने ग्राहकों को अपने खाते की शेष राशि और पिछले 5 लेनदेन के बारे में विवरण देने की अनुमति देती है, जो इलाहाबाद बैंक इंक्वायरी नंबर पर एक मिस्ड कॉल देता है |



ग्राहकों को Register  मोबाइल नंबर से 9223150150 डायल करना होगा | कॉल एक Ring के बाद डिस्कनेक्ट हो जाती है और फिर ग्राहक एसएमएस के माध्यम से अपने बैंक खाते की शेष राशी और विवरण प्राप्त करता है |



यदि ग्राहक किसी अन्य मोबाइल नंबर का उपयोग करता है जो बैंक के साथ इलाहाबाद बैंक बैलेंस पूछताछ नंबर पर कॉल करने के लिए पंजीकृत नहीं है, तो वह एक एसएमएस Return आता है, जिसमे बताया जाता है की मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है |



अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक होकर भी अकाउंट बैलेंस चेक नहीं हो रहा है, तो उसके लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन का मेसेज सेंड करना है |



इस सुविधा के लिए अपना खाता नंबर Configure करने के लिए,

REG स्पेस ACCOUNT_NUMBER लिखकर 9223150150 पर sms भेजना होगा। |

जैसे: REG 51454575454 अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से Message Send करना है |



Tags: allahabad bank balance, allahabad bank balance check, allahabad bank balance enquiry, allahabad bank balance enquiry by missed call

Post a Comment

Previous Post Next Post