बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन  - application for bank passbook in hindi


Application to bank manager for new passbook in Hindi, sbi new passbook application form, SBI Passbook Lost application, बैंक से पासबुक लेने के लिए आवेदन पत्र |  Bank Passbook ke liye Aavedan patra

दोस्तों क्या आपका बैंक पासबुक खो गया है | या फिर आपका बैंक पासबुक ख़राब हो गया है और आप बैंक में जाकर नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन देना चाहते है ? तो चलिए आज हम आपको एप्लीकेशन का फॉर्मेट बताते है |

बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र



बैंक पासबुक हमारे लिए काफी जरुरी डॉक्यूमेंट होता है | जिसमे हमारे बैंक से जुड़े सारे लेंन देन इसमें होते है | एसे में अगर बैंक पासबुक कही खो जाये, फट जाए तो हमे नए पासबुक की जरुरत पड़ती है | जिसके लिए बैंक में हमे आवेदन देना पड़ता है |

कुछ बैंको में इसके लिए पहले से फॉर्म तैयार होता है, जिसमे हमे कुछ जरुरी जानकारी फिल करनी पड़ती है | जैसे नाम, अकाउंट नंबर आदि | लेकिन जिस बैंक में एसा फॉर्म नहीं है वहा पर एप्लीकेशन देना पड़ता है |

Application for bank passbook in Hindi- बैंक पासबुक के लिए आवेदन 


सेवा में ,

शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक (बैंक का नाम )

वसंत नगर, मुंबई (शाखा लिखे )



श्रीमान,


विषय : डुप्लीकेट/नया पासबुक जारी करना




सविनय निवेदन है की मेरा 2 साल से आपको बैंक में सेविंग खाता है, जिसकी खाता संख्या --------है । खाता खोलते समय मुझे पासबुक भी दिया गया था |



लेकिन मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मैंने हाल ही में उक्त खाते की पासबुक खो दी है |



चूंकि मुझे अपने लेन-देन पर नज़र रखने के लिए पासबुक की आवश्यकता है, इसलिए मैं आपसे एक डुप्लीकेट(नया) पासबुक जारी करने का अनुरोध करता हूं |



पासबुक के लिए जो भी शुल्क होगा वो आप मेरे खाते से डेबिट करे, उसकी मै अनुमति देता हु |



धन्यवाद !



आपका आभारी



(नाम: _______________)



पता:



बैंक अकाउंट नंबर :



मोबाइल नंबर :



हस्ताक्षर :



दिनांक:

ऊपर दिया गया फॉर्मेट आप किसी भी बैंक याने bank of India, SBI, Canara Bank, HDFC bank, ICICI Bank, Punjab National Bank, sbi new passbook application, bank passbook kho jane par application in Hindi इनके लिए इस्तमाल कर सकते है और बैंक पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है |

Post a Comment

أحدث أقدم