Bank of Baroda Missed Call Balance Enquiry Number or SMS, Toll Free Numbers:


कैसे Missed Call से जाने Bank of Baroda का Account Balance चेक करते है ?  Bank of Baroda Balance Enquiry Numbers, BOB Balance Check, हर कोई अपने वर्क में इतना वस्त हो गया है की बैंक में जाकर या फिर एटीएम पर जाकर अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर पाना भी  मुश्किल हो गया है | और इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के वजह से लोगो का काम और भी आसान हो गया है |

Missed Call से जाने Bank of Baroda का Account Balance


आज हर एक bank ने अपनी खुद की SMS & Missed Call Balance Check सिस्टम शुरू कर दी है | जिसके चलते हम कही से भी सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है |

इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda Missed Call Balance Enquiry के बारे में जानकारी देने वाले है | जिससे आप अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है |

Bank of Baroda Missed Call Balance Enquiry


किसी भी बैंक में बैलेंस चेक करने के कुछ तरीके होते है जैसे : Internet Banking से, बैंक में जाकर, एटीएम मशीन पर जाकर , और सबसे आसान तरीका है, missed call से |

अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से Mobile number रजिस्टर होना जरुरी है | अगर आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो सबसे पहले बैंक में जाकर आपको बैंक खाते से नंबर रजिस्टर करवाना होगा |

बैंक ऑफ़ बरोडा में जाकर अपना नंबर लिंक करवा ले | मोबाइल लिंक करने के बाद आप आसानी से अपने खाते की रकम चेक कर सकते है |

Bank of Baroda में Customer का एक से अधिक बैंक Account है तो आपको पहले missed कॉल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से निचे दिए फॉर्मेट में एक मेसेज सेंड करना होगा |

Send a SMS “REG <space> XXXX "(Last 4 digit of Account Number) to 9176612303 or 5616150.

Example: मान लीजिए आपका बैंक अकाउंट नंबर 12345678912 तो आपको “REG 8912" भेज दे to 9176612303 or 5616150.

Missed Call से जाने Bank of Baroda का Account Balance


Balance enquiry of Bank of Baroda: Give a Missed Call to 08468001111.

ऊपर दिए नंबर पर आपको सिर्फ missed कॉल देना है | उसके तुरंत बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर return मेसेज आएगा जिसमे बैंक अकाउंट का बैलेंस शो होगा |


Mini Statement of Bank of Baroda: Give a Missed Call to 8468001122.



बैंक ऑफ़ बरोदा के लास्ट 5 transaction चेक करने के लिए 8468001122 यह नंबर पर missed कॉल देना है |



Car loan enquiry of Bank of Baroda: Give a Missed Call to 08467001133.



Education loan enquiry of Bank of Baroda: Give a Missed Call to 08467001111.



Bank of Baroda Customer Care Number: Dial 1800 102 4455

अगर आपको किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप ऊपर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के बैंक कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते है |



  • नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे प्राप्त करे-Generate New ATM PIN Number



इस सर्विस की खासियत यह है की missed call सर्विस फ्री ऑफ़ cost है | यह सुविधा 24X7 मौजूद है | Saving Bank (SB), Current Account (CA) वाले कस्टमर इसका लाभ उठा सकते है |



अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर खो जाता है, चोरी हो जाता है, तो तुरंत बैंक में जाकर मोबाइल नंबर चेंज कर ले | तो आज हम ने जनन की कैसे हम Missed Call से Bank of Baroda ( BOB ) का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है |

टैग्स : Bank of Baroda balance, Bank of Baroda toll free number, Bank of Baroda balance check number, Bank of Baroda balance missed call

Post a Comment

Previous Post Next Post