Atm Ka Pin Number Chahiye :
क्या आपको अपने नए atm का pin number चाहिए ? How to Generate new atm pin number? अगर हा तो हम आपको आज बताने वाले है की कैसे आप घर बैठे अपने एसबीआई का पासवर्ड , पिन प्राप्त कर सकते है |

कैसे ? उसके लिए आपको निचे दी गई हमारी पोस्ट ठीक से पढ़नी है , और उसको फॉलो करना है |
दोस्तों हाल ही में बैंक अपने पुराने एटीएम कार्ड जिसमे magnetic strip है, उसको बंद करने जा रही है | कई लोगो को इस तरह के मेसेज, मेल भी आ गए होंगे की उनका एटीएम कार्ड 31 December 2018 को बंद हो जायेगा |
उसके बाद उन ग्राहकों नया ATM कार्ड बैंक से issue कर दिया जाएगा | जो ग्राहकों की दिए गए एड्रेस पर आजायेगा | और कई बैंको में ग्राहकों को खुद जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा |
अब बात करते है , नए एटीएम कार्ड के पिन के बारे में How to generate new ATM Pin ? जी हा दोस्तों अगर आपका नया एटीएम कार्ड आपको मिल गया है लेकिन आपको उसका पिन प्राप्त नहीं हुआ है , तो आप क्या करोगे , उस एटीएम का पिन कैसे generate करोगे ?
नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे प्राप्त करे - Generate New ATM PIN
दोस्तों पहले कैसे होता था, की आपको आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता है | और इसके कुछ दिन बाद आपके पते पर ही एटीएम का पिन आता था | या फिर कुछ बैंक थी जो बैंक में ही आपको पिन दे देती थी|
लेकिन अब सिस्टम बदल गया है | आपको अब pin खुद generate करना पडता है | जिसको Green PIN भी कहा जाता है |
इसके लिए कुछ बेसिक चीजे आपके पास होनी जरुरी है | आपके bank account के साथ mobile number रजिस्टर होना अनिवार्य है |
अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं तो बैंक में जाकर आपको पहले उसको रजिस्टर करवाना पड़ेगा | आप अपने एटीएम का पिन 3 तरीको से प्राप्त कर सकते है |
1.अपने मोबाइल से sms के द्वारा
2.Internet Banking के द्वारा
3.एटीएम मशीन में जाकर
SBI ATM PIN कैसे generate करे :
सबसे पहले आपका मोबाइल जो बैंक में रजिस्टर है, उसमे आपको एक sms लिखना है |
PIN <XXXX> <YYYY> लिखकर 567676 पर भेज देना है |
जिसमे XXXX में आपका जो ATM कार्ड है उसके लास्ट के 4 डिजिट डालने है |
YYYY याने आपके अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 डिजिट डालने है |
जैसे :
PIN 1234 4321
सेंड करे 567676
अब आपको एक मेसेज आएगा जिसमे आपका नया एटीएम पिन प्राप्त होगा जो सिर्फ 24 घंटो के लिए वैध होगा | अब बैंक एटीएम पर जाकर मेसेज में आया पिन डालकर नया पिन सेट कर दे |
2.Internet Banking के द्वारा पिन कैसे generate करे :
आपका जिस बैंक का खाता है, उसकी इन्टरनेट बैंकिंग अगर आपके पास है, तो आप ऑनलाइन भी एटीएम का पिन generate कर सकते है |
उसके लिए आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग के अकाउंट में लॉग इन करना होगा | लॉग इन करने के बाद एटीएम सर्विसेज में जाकर आप अपना एटीएम पिन generate/ फॉरगॉट कर सकते है |
- Missed Call से जाने Bank of Baroda का Account Balance
- सबसे पहले आपका एटीएम कार्ड जिस बैंक का है, उस बैंक के एटीएम मशीन पर चले जाए | अब अपना कार्ड इन्सर्ट करे |
- स्क्रीन पर आपको “PIN Generation” का आप्शन दिखाई देगा | उसपर क्लिक करे |
- अब अपना 11 digit account number डालकर confirm करे |
- उसके बाद 10 digit registered mobile number डालकर confirm करे |
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक मेसेज के द्वारा पिन भेज दिया जायेगा | यह पिन 24 घंटो के लिए वैध होगा |
- अब Cardholder को एक नया PIN सेट करना होगा | उसके लिए उनको sms द्वारा प्राप्त OTP का प्रयोग करना है |
इस प्रकार आप अपने नए एटीएम कार्ड का पिन प्राप्त कर सकते है |
ATM कार्ड से जुड़े सवाल आपके-जवाब हमारे :
Atm Ka Pin Code/Atm Pin Code :
नया पिन कोड आप ऊपर दिए 3 तरीको से प्राप्त कर सकते है |
Sbi Atm New Password
sbi के नए एटीएम का पासवर्ड/पिन मेसेज के द्वारा प्राप्त कर सकते है | जो हमने ऊपर बताया है |
New Atm Pin Kaise Banaye
न्यू एटीएम का पिन अपने बैंक शाखा की किसी भी एटीएम मशीन पर जाकर बना सकते है |
Atm Pin Bhul Jane Par Kya Kare / Atm Ka Pin Bhul Gaya
एटीएम पिन भूल जाने पर आप उसको फॉरगॉट कर के नया पिन बना सकते है |
Post a Comment