Tez app Se Paise Kaise Kamaye, Refer & earn Karke Tez app se Kamaye Rs.9000
गूगल ने हाल ही में अपना UPI पेमेंट अप्प जिसका नाम है तेज़ लांच कर दिया है. क्या आपको पता है की इस अप्प से हम रु.9000 + 1 लाख रूपए तक कमा सकते है. कैसे चलिए आपको बता देते है.

Tez अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है ?
सबसे पहले आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.
स्टेप 1:
स्टेप 2:
अब तेज़ को इनस्टॉल करे , अब आपके जो बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा है, उसी मोबाइल नंबर को इंटर करे.
स्टेप 3:
आपके नंबर पर otp आएगा, उसके बाद तेज़ अप्प के लिए गूगल पिन या फिर स्क्रीन लॉक का ही पिन लगाए, जो अप्प को ओपन करते समय डालना है.
स्टेप 4:
अब Add bank account पर क्लिक करे. अभी बैंक का नाम सेलेक्ट करे. बैंक नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने अकाउंट के लास्ट डिजिट शो होंगे उसपे क्लिक करे.
अब आपके मोबाइल पर एक से 1 रूपए मेसेज के लिए कटेगा फिर आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स देनी है.
एटीएम के लास्ट के 6 डिजिट और expiray date, उसके बाद UPI PIN सेट करे. जो पेमेंट सेंड करते समय लगेगा.
अब आपका TEZ app पैसे सेंड और रिसीव करने के लिए तैयार है.
अगर आपको रूपए 51 चाहिए तो अपने तेज़ अप्प से रूपए 1 तेज़ यूजर को भेजना होगा. अगर आपके पास कोई tez यूजर का नंबर नहीं है तो आप computerhelp86374@okhdfcbank इस UPI ID पर 1 रूपए भेज सकते है. उसके बाद आपक तुरंत रु.51 मिलेगे.
तेज़ अप्प से कमाए रु.9000 कैसे कमाए :
स्टेप 1:
Team Tez :
Rewards, Offers का आप्शन है. उसमे ऑफर्स पर क्लिक करे.


स्टेप 2:
Invite friends to Tez : अगर आप तेज़ पर आपकी लिंक से invite करते है तो आपको और रेफरल को रूपए.51 मिलेगे.
Pay or get Paid, Rs.50 or More
जब भी आप किसी नए तेज़ यूजर को रूपए 50 या उससे ज्यादा पैसे भेजते है तो आपको 1 कूपन मिलेगा जिसमे रु.1000 तक कुछ भी मिल सकता है. आप निचे इमेज में देख सकते है.


लकी विनर को मिलेगा 1 लाख हर हफ्ते :
Rewards, Offers में जाकर आप देख सकते है. एक केशरी कलर का कूपन है जो हर हफ्ते के लिए होता है. जभ भी आप किसी तेज़ यूजर को रु.50 भेजते है तो ये कूपन मिलता है. जो हर सन्डे को १ लकी विनर को मिलेगा.
तेज़ अप्प से पैसे कैसे भेजते है ?
1. तेज़ अप्प को ओपन करे. अब Payment में new पर क्लिक करे.

2. अब UPI ID, QR, PHONE पे क्लिक करे.

3. अगर आपके पास तेज़ यूजर का फ़ोन नंबर है तो वो डाले या फिर UPI ID (जैसे computerhelp86374@okhdfcbank ) डाले और वेरीफाई पर क्लिक करे.

4. अब Pay पर क्लिक करे, जितने पैसे भेजने है वो डाले निचे कुछ भी टेक्स्ट लिखे और अपना UPI PIN डाल के सबमिट कर दे.
Post a Comment