Call block करने का तरीका, blacklist से number कैसे निकाले, mobile number block करने का तरीका.


कभी कभी हमारे दोस्त , या फिर अननोन पर्सन हमे कॉल कर के परेशान करता है. अननोन नंबर से कॉल आते है तो हम इन नंबर को ब्लाक कर सकते है. कई बार एसा भी होता है की हमे कुछ नंबर को सिर्फ कुछ देर के लिए ब्लाक करना होता है और उसके बाद उसको अनब्लॉक करना होता है.
कई बार हमे fraud number से या फिर sales कंपनी से भी कॉल आते है तो हम इसको भी block कर सकते है. सभी मोबाइल में ये फैसिलिटी दी गयी होती है की हम किसी भी Mobile Number Block, Unblock कर सकते है.
Number Block करने का तरीका (सभी Android Phone)
स्टेप 1:
सबसे पहले मोबाइल को ओपन करे. फिर recent call setting को ओपन करे. (Dial Pad में भी मिलेगी).
स्टेप 2:
जिस नंबर को ब्लाक करना है उसको ओपन करे.
स्टेप 3:
उस नंबर के साइड में 3 dots का sign होगा जिसमे MORE का आप्शन होगा उसपर क्लिक करे.

स्टेप 4:
Add to block list पे क्लिक करे.

अब वो नंबर ब्लाक हो गया है. वो जब भी आपके नंबर पर कॉल करेगा उसको वेटिंग ही सुनाई देगा.
मोबाइल नंबर को Unblock कैसे करे ?
अगर उसी नंबर को अनब्लॉक करना है तो ऊपर दी गयी स्टेप को फिर से फॉलो करे, सिर्फ More पे क्लिक कर के, Remove from block list पर क्लिक करना होगा.

Call Block करने के लिए Android App
कई लोगो को ऊपर दी गयी मेथड से नंबर ब्लाक करने में दिक्कत होती है , तो वो लोग एंड्राइड अप्प से भी मोबाइल नंबर को ब्लाक , अनब्लॉक कर सकते है.
गूगल प्ले स्टोर ओपन करे. अब वहा पर Call Blocker अप्प को सर्च कर के डाउनलोड कर ले. डाउनलोड करने के बाद मोबाइल में इनस्टॉल कर ले. इस एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी मोबाइल नंबर के कॉल को या फिर मेसेज को ब्लाक कर सकते है.
तो इस प्रकार हम किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लाक और अनब्लॉक कर सकते है. आपको दी गयी किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत आ रहि है तो हमे निचे कमेंट में बता सकते है.
Post a Comment