Kotak 811 Open Bank Account & How to Add Money in Kotak 811, Kotak Mahindra Bank में मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे ओपन करे, इसके बारे में आज बात करेंगे.

आज कई बैंक ने minimum account balance (MAB) Limit रखी है, और एसा ना करने पर चार्ज वसूला जा रहा है. इसलिए लोग Zero Balance Bank Account ओपन करना चाहते है.
तो Kotak Mahindra Bank आपको zero बैलेंस में बैंक अकाउंट ओपन कराके दे रही है.
Kotak 811 Bank Account Benifits:
1. Zero Balance Account:
जी है, जीरो बैलेंस में अकाउंट ओपन होगा. और मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है.
2. 6% Interest rate:
कोटक महिंद्रा आपको अपने बैलेंस पर 6% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. आपके बैंक में चाहे कितना भी कम रूपए डिपाजिट क्यों न हो आपको 6% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा.
3. Virtual debit card:
इसके साथ आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा, जिसका इस्तमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग, पेमेंट के लिए कर सकते है.
4. Open an account in 5 minutes
बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए सिर्फ 5 मिनट लगेगे. जी हा सिर्फ 5 मिनट, अपना आधार और पैन कार्ड की मदद से 5 मिनट में अकाउंट ओपन हो जायेगा.
Kotak 811 Bank Account कैसे ओपन करे :
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करे.
2. अब kotak 811 mobile banking application को download कर के मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.
3. गेट स्टार्टेड नाउ पर क्लिक करे.
4. उसके बाद अपना फुल नाम डाले इसके बाद मोबाइल नंबर डाले. मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको वेरीफाई करे.
5. बाद में आपको अपना Pan number और Aadhaar नंबर डालना है.
लो हो गया आपका अकाउंट तैयार .........
How to Add Money in Kotak 811
आप अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके payment gateway के माध्यम से अपने 811 खाते में पैसे जमा कर सकते हैं या फिर अपने दूसरे खाते से NEFT or IMPS के माध्यम से धन हस्तांतरण कर सकते हैं। आप निकटतम कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा पर जाकर इस खाते में एक नकद जमा भी कर सकते हैं.
Also Read:
Post a Comment