आईडिया टू आईडिया बैलेंस ट्रान्सफर कैसे करे, How to transfer balance from idea to idea.
क्या आप आईडिया यूजर है. अगर हा तो कभी कभी आपको अपने दोस्तों को , घरवालो को बैलेंस की कमी होती है, तब हम अपने सिम से उनको बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते है.

सिर्फ एक बात ध्यान में रखनि होगी, की आपके पास भी वही सिम कार्ड होना चाहिए याने आईडिया और जिसको बैलेंस ट्रान्सफर करना है उसके पास भी आईडिया सिम कार्ड होना चाहिए.
Idea to Idea Balance Transfer Kaise Kare
आईडिया बैलेंस ट्रान्सफर करने के 2 तरीके है, जो हम आपको बताने जा रहे है.
तरीका 1:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करे. फिर कीबोर्ड से *191# USSD डाल करे.
2. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमे 3 आप्शन होंगे. अब उसमे 2 नंबर का आप्शन है, Talk time offer अब रिप्लाई में 2 डाल के रिप्लाई दे.
3. अब आपको जिस आईडिया नंबर पर बैलेंस ट्रान्सफर करना है उसका नंबर डाले. उसके बाद अमाउंट डाल के सबमिट कर दे.
लेकिन एक बात ध्यान में रखे की बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए कुछ चार्ज लगेगा.
तरीका 2:
आपकी स्टेट में ये तरीका वर्क करेगा या नहीं पता नहीं लेकिन try कर के देख सकते है.
1. सबसे पहले मोबाइल डायल पैड ओपन करे.
2. *151* 10 digit idea mobile number * amount # डाले.
उधाहरण : *151*1234567890*50#
ध्यान रखे की अमाउंट में 5,10,15,20,30,40,50 इस तरह अमाउंट डाले.
तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर से आईडिया मोबाइल पर ट्रान्सफर कर सकते है.
तरिका 3:
आपको जिस आईडिया मोबाइल नंबर से बैलेंस ट्रान्सफर करना है, उस मोबाइल पे डायल पैड से
*567*<Receiver’s Mobile Number>*<Amount>#
USSD कोड डायल करना है.
अमाउंट में आपको 5,10,15,20,30,40,50 इस तरह अमाउंट डाले.
तो इन 3 तरीको से हम किसी भी आईडिया से आईडिया मोबाइल नंबर पर बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते है.
Post a Comment