Computer, Laptop में New Folder कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में आज हम जानेंगे. कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर फोल्डर बनाना बहुत ही आसान बात है. ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है, जो कंप्यूटर बेसिक सिख रहे है.
जो लोग बहुत दिनों से कंप्यूटर, लैपटॉप इस्तमाल कर रहे है, उनको ये बताने की जरुरत नहीं है की नया फोल्डर कैसे बनाया जाता है.

लेकिन जो नया यूजर होता है, उसको पता नहीं होता है नया फोल्डर कैसे बनाया जाता है. हम आपको यहाँ पर 2 तरीके बताएँगे जिससे आप New Folder बना सकते है.

Computer में नया Folder कैसे बनाए

तरीका 1:

सबसे आसान तरीका पहले आपको बताते है. आपको जहा पर भी फोल्डर बनाना है, वो ड्राइव या लोकेशन ओपन करे.
मान लीजिए आपको drive D पर फोल्डर बनाना है, तो D ड्राइव ओपन करे. ऊपर आपको एक आप्शन दिखाई देगा New folder का उसपर क्लिक करे.

Naya folder kaise banaye


अब आपको फोल्डर जो भी नाम देना है वो दे. और साइड में क्लिक करे. आपका फोल्डर बन जायेगा.

तरीका 2:

हम desktop पर भी नया फोल्डर बना सकते है. अब डेस्कटॉप को ओपन करे. उसके बाद राईट क्लिक करे और New पे क्लिक करे. उसके बाद folder आप्शन पर क्लिक करदे.
computer me naya folder banane ka tarika


अब फोल्डर को जो नाम देना है वो दे दे.
तो हम सिंपल इन 2 तरीको से अपने लैपटॉप, कंप्यूटर में नया फोल्डर बना सकते है.

 ये भी पढ़े :

Post a Comment

Previous Post Next Post