आईडिया ने 4G, 3G सर्विसेज देनी शुरू कर दी है. आईडिया भी एक बढ़िया टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनी है. अगर आप भी आईडिया के यूजर है, और आपने इन्टरनेट पैक लिया हुआ है, तो उसका usage चेक कैसे किया जाता है, ये आज हम जानेंगे.

आईडिया का सिम चाहे प्रीपेड, हो या पोस्टपेड इन का इन्टरनेट बैलेंस चेक करने की जरूरत हमे पड़ती है.
इसके लिए USSD कोड होते है. USSD कोड्स की मदद से हम 2G, 3G, 4G Net Balance पता कर सकते है.
Idea Net Balance Check Number for 3G Internet:
जो आईडिया के 3G यूजर है उनको नेट बैलेंस चेक करने के लिए *125# कोड इस्तमाल करना है. इससे हमे 3G इन्टरनेट बैलेंस की वैलिडिटी पता चलेगी.
How to check Idea Net Balance
सिंपल तरीका हम आपको बताते है अगर आप USSD कोड से परेशान है, आपको कोड्स पता नहीं है तो सिंपल एंड्राइड app की मदद से सभी प्रकार के इन्टरनेट बैलेंस को पता कर सकते है.
1. True Balance:
ट्रू बैलेंस एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जो हमे ज्वाइन करने पर रु.11 का फ्री रिचार्ज देता है, और साथ ही हम सभी कार्ड की इन्टरनेट डाटा, बैलेंस चेक कर सकते है.
True Balance को आप यहाँ से मोबाइल में डाउनलोड करे.
2. My Idea:
माय आईडिया अप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और मोबाइल में इनस्टॉल कर ले. अब अपने आईडिया नंबर से signup कर ले.
अगर आप पहली बार माय आईडिया अप्प इस्तमाल कर रहे है तो आपको 500MB डाटा मिलेगा.
इस एप्लीकेशन की मदद से सभी प्रकार का बैलेंस पता कर सकते है. साथ ही अपने आईडिया मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते है.
तो इस प्रकार हम Idea Net Balance चेक कर सकते है.
Post a Comment