Jan Dhan Khata Band Kaise Kare, Bank Jandhan Account Band Close Kaise Kare. अगर आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाया है, और उसको बंद करवाना चाहते है, तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे खाता बंद किया जाता है.
![]() |
Bank Jandhan Account Band Close Kaise Kare |
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सभी लोगो ने जन धन का खाता तो खोला ही होगा. लेकिन जब से नोट बंदी हुई है तब से जन धन के खाते पर बहुत से नियम लगाए गए है.
इसी वजह से बहुत से लोग अपना खाता बंद करवना चाहते है. जन धन खाता बंद क्यों करवना चाहते है, उसके कुछ वजह :
1. इस खाते को हम सेविंग खाते के तौर पर इस्तमाल कर सकते है, लेकिन इसको सेविंग अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते.
2. एक समय पर एटीएम से रूपए.10000 से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते.
3. एटीएम मिलने ने बाद पिन generate करने में दिक्कत क्यों की अगर आपने मोबाइल नंबर नहीं दिया है, तो आपका पिन generate नहीं होगा.
4. जन धन खाते की महीने की लिमिट भी कम है.
इन वजह से लोग अपना जन धन का खाता बंद करवाना चाहते है. क्यों की इस अकाउंट का इस्तमाल कई लोग आज नहीं कर रहे है.
जन धन खाता कैसे बंद करवाए :
खाता बंद करवाने के लिए आपको निचे दी गयी चीजों की जरुरत होगी.
2. बैंक पासबुक-आइडेंटिटी कार्ड जिस पर आपका फोटो, अकाउंट नंबर दिया हुआ है.
3. एटीएम है तो उसको भी जमा करना होगा.
अब आपका जिस बैंक का खाता है, उस बैंक में ये सब डॉक्यूमेंट ले जाकर एप्लीकेशन के साथ जोड़ दे और सबमिट कर दे.
इस प्रकार आपका बैंक खाता बंद हो जायेगा.
Post a Comment