पैसे कैसे ट्रान्सफर किए जाते है. SBI Internet banking, UPI App की मदद से भी हम पैसे सेंड, ट्रान्सफर कर सकते है.

कभी कभी हमे अपने दोस्त, परिवार को पैसे सेंड करने की जरुरत पड़ती है. तो एसे में हम सोचते है की कैसे हम अपने दोस्त, को पैसे ट्रान्सफर करे. तो चलिए पहले हम ये जानते है की किस किस प्रकार से हम मनी ट्रान्सफर कर सकते है.
हम आपको यहाँ पर बहुत से एसे तरीके बताएँगे जिसकी मदद से हम पैसे भेज सकते है. तो चलिए जानते है.
Money Transfer कैसे करे:
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है, और आपने इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरी की है, तो इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से आप किसी भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रान्सफर कर सकते है.
इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करने के कुछ advantages है, जैसे पैसे फ़ास्ट ट्रान्सफर हो जाते है. इसकी फीस भी बहुत कम है, और कही पर जाने की जरुरत नहीं इसलिए लोग इन्टरनेट बैंकिंग का ज्यादा तौर पर इस्तमाल करते है.
2. Paytm App से :
अगर आपका बैंक अकाउंट है, लेकिन इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है, एसे में आप Paytm से भी मनी ट्रान्सफर कर सकते है.
अपने बैंक अकाउंट से paytm में मनी ऐड कर ले. और जिसको पैसे भेजने है उसका paytm नंबर डालकर भेज दे.
Paytm से Paytm पर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए कोई भी चार्ज, फीस नहीं ली जाती है. इसलिए ये भी एक अच्छा तरीका है.
3. ATM to ATM (Card to Card) Money Transfer:
मान लीजिए आपको पैसे ट्रान्सफर करने है लेकिन आपके पास ना तो इन्टरनेट बैंकिंग है और ना ही Paytm का खाता तो एसे में आप एटीएम कार्ड से दुसरे एटीएम कार्ड पर भी डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर कर सकते है.
सिर्फ आपको जिसको पैसे भेजने है उसके एटीएम का 16 डिजिट का नंबर लेना है. आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
4. UPI App से :
अगर आप UPI पेमेंट सिस्टम के बारे में जानते है तो इससे भी हम पैसे सेंड कर सकते है. इसके लिए हमे सिर्फ आगे वाले वक्ती का UPI का मोबाइल नंबर चाहिए होता है. कुछ बेहतरीन UPI है जी निचे बताए है.
1. Tez App:
गूगल द्वारा बनाया गया तेज़ आप है. इसके जरिए पैसे सेंड और रिसीव कर सकते है. साथ ही पैसे सेंड करने पर आपको रिवॉर्ड के रूप में कॅश भी मिलता है.
2. Phone Pe
फ़ोन पे दूसरा और अच्छा UPI अप्प है, जिससे हम पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
3. BHIM App
भारत सरकार द्वारा बनाया गया अप्प है जो पैसे सेंड, रिसीव करने के लिए काम में आता है, और UPI पर काम करता है.
तो इस प्रकार हम किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
Post a Comment