गूगल क्या है ? Google Full Form Meaning in Hindi. History of google in Hindi language, google information in Hindi language, गूगल क्या है इसके बारे में जानकारी लेते है.
![]() |
गूगल क्या है ? Google Full Form Meaning in Hindi |
आज कल सभी की जुबा पर इन्टरनेट का नाम आता है तो पहले दिमाग में चीज़ आती है, गूगल की.
गूगल क्या है ? Google Full Form Meaning in Hindi
गूगल एक सर्च इंजन(खोज इंजन) है. गूगल का काम होता है, हम जो भी जानकारी गूगल पर सर्च करते है उसकी जानकारी, लिंक हमे पहुचाना.
हम गूगल पर जो भी सर्च करते है उसकी जानकारी गूगल हमे देता है. गूगल दुनिया का टॉप का सर्च इंजन है.
गूगल की शुरवात लार्री पेज और सेर्जे ब्रिन इन दोनों ने की थी. आज गूगल का बच्चा बच्चा जानता है.
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जो सिर्फ अब सर्च इंजन का कम नहीं करती है. गूगल के बहुत से Product है.
गूगल के अन्य प्रोडक्ट/सेवाए :
गूगल के पोपुलर प्रोडक्ट :
1. Gmail:
इन्टरनेट इस्तमाल करने वाले 90% लोग जीमेल का इस्तमाल मेल सेंड करने के लिए करते है. जीमेल गूगल का ही ही प्रोडक्ट है.
2. Android Operating System:
आज हम अपने मोबाइल में जो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तमाल करते है वो भी गूगल की ही बनायीं गयी है.
3. Blogger:
जो लोग अपनी खुद की वेबसाइट, ब्लॉग बनाया चाहते है उनके लिए ब्लॉगर एक अच्छा प्लेटफार्म है. ये भी गूगल का ही है.
4. YouTube:
अगर कोई भी, किसी भी प्रकार का विडियो देखना है तो हम चले जाते है youtube पर. लेकिन क्या आप जानते है की Youtube भी गूगल का ही है.
5. Google Play Store:
एंड्राइड मोबाइल में हम जो एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है तो गूगल प्ले स्टोर से लेते है. वो भी गूगल का ही है. आप भी अपना खुद का अप्प बना कर यहाँ अपलोड कर सकते है.
6. Google translator:
किसी भी भाषा को किसी भी भाषा में ट्रांसलेट करना है तो इसकी मदद से कर सकते है. गूगल ट्रांसलेटर पर सौ से भी ज्यादा भाषाए है.
गूगल के और भी बहुत से प्रोडक्ट है. जिनके बारे में हम आने वाले पोस्ट में बात करेंगे.
Post a Comment