बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र, Application for closing bank account in Hindi
अगर आपका बैंक में खाता है, और किसी कारण वश आप अपना खाता बंद करवाना चाहते है , तो उसके लिए हमे बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन देना पड़ता है.

साथ में ये भी बताना पड़ेगा की आखिर बैंक अकाउंट क्यों बंद करवाना चाहते है.
तो चलिए इसका फॉर्मेट आपको बताते है.
बैंक खाता बन्द करने के लिए आवेदन पत्र
To
The Bank Manager,
Bank Name
Bank Address
Subject: बैंक खाता Account No :----------( saving) बंद करने हेतु
महोदय ,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा बैंक खाता आपकी बैंक (SBI, Pune ) में है. जिसका अकाउंट नंबर -------------------है.
लेकिन अभी मै ए खाता बंद करवाना चाहता हु. इसलिए मेरे खाते में रकम जमा है वो ब्याज के साथ नकद देने की कृपा करे.
बैंक खाते के साथ जो चेक बुक (-------------) और एटीएम कार्ड (--------------------)मिला है उसको आपको सौप दूंगा.
आपसे निवेदन है की, हमारे बैंक खाता बंद कर के हमे सहयोग करे.
धन्यवाद!
आपका आभारी,
Name:
Account Number:
Cheque Book Number:
ATM Card number:
Mobile Number:
Address:
Signature:
इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर देना होगा, साथ में बैंक खाता किस प्रकार का है, जैसे सेविंग, करंट, ये भी बताना पड़ेगा.
अगर साथ में चेक बुक, एटीएम कार्ड लिया हुआ है, तो वो भी वापिस करना पड़ेगा. निचे उसका नंबर देना है.
तो इस तरह हम बैंक अकाउंट क्लोज करने के लिए आवेदन कर सकते है. इसमें कुछ दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट में बता सकते है.
Post a Comment