प्रधानमंत्री आवास योजना online. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी , ग्रामीण ).Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है. और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में भी आपको बताने वाले है.
Pradhan Mantri Awas Yojana क्या है?
Pradhan Mantri Awas Yojana ये भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत नगरो, में रहने वाले निर्धन लोगो को अनुकूल घर प्रदान किए जाएंगे.
भारत सरकार ने 9 स्टेट और 305 नगरो और कसबो को इसमें चिह्नित किया गया जिसमे घर बनाए जाएंगे.
यह योजना ग्रामीण और शहर के लिए अलग से बनाई गया है. याने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण).
सभी का सपना होता है की अपना खुद का एक घर हो. लेकिन शहरों में घर एव फ्लैट लेना अब किसी भी आम आदमी के बस की बात नहीं रही है. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना तहत उन लोगो के घर उपलब्ध कराए जाएंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हेई २०१५ में और इसका लक्ष २०२२ तक इस योजना को पूरा करना है.
ए योजन तिन स्तरों में पूरी की जाएगी.
चरण १: प्रथम चरण में जो २०१५ से २०१७ तक चलेगा इसमें कुल 100 शहरों को चुना जाएगा.
चरण २: दुसरे चरण में जो २०१७ से २०१९ तक चलेगा उसमे 200 शहरों का काम पूरा किया जाएगा.
चरण ३: तीसरा चरण को २०१९ से २०२२ तक चलेगा जिसमे बाकी के शहर एव कसबो को कवर किया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और किस प्रकार करना है इसके बारे में जानते है.
इसमें हम दो प्रकार से आवेंदन कर सकते है.
1. CSC कॉम्मन सर्विस सेण्टर के जरिए:
2. http://pmaymis.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से :
1. CSC कॉम्मन सर्विस सेण्टर के जरिए:
राज्यों /संघ राज्ये क्षेत्रों की सरकार द्वारा मान्य कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिसमे रूपये 25/- (वस्तु एवं सेवा कर अतिरिक्त) की फीस देकर ऑनलाइन आवेंदन कर सकते है.
पात्र उमीदवार को अपने नजदीकी कॉम्मन सर्विस सेण्टर में जाना होगा. जरुरी दस्तावेज़ देकर ऑनलाइन आवेंदन करना होगा. और CSC सेण्टर में सिर्फ रु.25 फीस देनी होगी.
आवेंदन करने के बाद आपको रसीद मिलेगी जिसमे आवेदक का फोटो, आवेदन का क्रमाँक होगा. आवेदन का क्रमाँक की मदद से हम अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते है.
2. http://pmaymis.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से:
आवेदक खुद pmay की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
उसके लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
स्टेप 1:
इस वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप 2:
वेबसाइट के होमपेज पर citizen Assesement के आप्शन पर क्लिक करे. उसमे हमे ५ आप्शन दिखाई देंगे. इसमें से “Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें. (अपनी स्थिती के अनुसार आप्शन चुने Slum Dwellers का मतलब होता है झुग्गीवासी )
दुसरे वाला आप्शन उन लोगो के लिए जो झुग्गी/बस्ती में नहीं रहते .

स्टेप 3:
उसके बाद Check Aadhar No. Existence इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी. अपना आधार नंबर वहा पर डाले और चेक पर क्लिक करे. बिना स्पेस के आधार नंबर डाले.

स्टेप 4:
अगर आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. उस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही से डालनी होगी.
निचे एक captcha code याने जो टेक्स्ट दिया गया होता है उसको बॉक्स में वैसे ही डालना होगा. जैसे
captcha : Ea7RI
Enter the Captcha: Ea7Ri
फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद निचे सेव, सेव & प्रिंट का आप्शन होगा. Save कर के सबमिट कर देना है.
स्टेप 5:
अब फॉर्म को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नंबर (आवेदन नंबर) दिखाई देगा. उसको प्रिंट करावा ले या फिर लिख ले. क्यों की बाद में इसकी जरुरत हमे पड़ सकती है.
नोट: हिंदीज्ञानविश्व.कॉम साईट किसी भी सरकारी योजना से जुडी साईट नहीं है. ये जानकारी सिर्फ मार्गदर्शन हेतु दी गयी है. इसलिए कमेंट में अपना एप्लीकेशन नंबर, अपनी डिटेल्स ना डाले.
सतर्क रहे :
यहाँ योजना सरकार की है, अगर इसके लिए कोई वक्ती, निजी संस्था आपके पैसो की मांग करती है, तो सतर्क हो जाए.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप http://pmaymis.gov.in/ पर जाकर कांटेक्ट नंबर लेके के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, से बात कर सकते है.
लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुरी लाइक करे.
Post a Comment