Paytm से ऑनलाइन
रिचार्ज कैसे करे. Paytm Se Mobile Recharge Kare. Paytm se online mobile
recharge kaise kare?
paytm
से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है. हम आपको यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताएँगे की paytm
द्वारा हम अपना मोबाइल कैसे रिचार्ज करवा सकते है.
Paytm से रिचार्ज करने के लिए निचे दी गई चीज़े जरुरी है :
1.
सबसे पहले आपके पास paytm का अकाउंट होना जरुरी है. अगर नहीं है, तो आपको पहले
अकाउंट बनाना पड़ेगा.
2. Paytm में पैसे ऐड करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
और उसके साथ बैंक का एटीएम या फिर नेट बैंकिंग.
3. इन्टरनेट
कनेक्शन
रिचार्ज कैसे करे:
स्टेप
1:
सबसे
पहले paytm.com वेबसाइट पर चले जाए, और अपने अकाउंट में log
in करे.
स्टेप
2:
अगर
आपके paytm अकाउंट में पैसे नहीं है तो पहले add money पे क्लिक करे फिर अपने
एटीएम से पैसे ऐड करे.
स्टेप
3:
पैसे
ऐड करने के बाद अब paytm पर आ जाएंगे और वहा मोबाइल रिचार्ज आप्शन पर क्लिक करे.
अब आप किस मोबाइल का रिचार्ज करना चाहते है याने प्रीपेड या पोस्टपेड वो सेलेक्ट
करे.
स्टेप
4:
अब
अपना मोबाइल नंबर डाले, मोबाइल ऑपरेटर सेलेक्ट करे (आईडिया, जिओ, वोडाफ़ोन), इंटर
अमाउंट में कितने का रिचार्ज करना है वो डाले. उसके बाद Processed to recharge पे
क्लिक करे.
स्टेप
5:
आगे
आपको प्रोमो कोड पूछा जाएगा अगर आपको प्रोमो कोड पता है तो डाले. प्रोमो कोड डालने
पर डिस्काउंट मिलता है.
अब फिर
से Processed to recharge पे क्लिक करे.
स्टेप
6:
लास्ट
स्टेप में आपको पे नाउ पर क्लिक कर दे. आपका रिचार्ज successfully हो जाएगा.
तो इस
प्रकार हम घर बैठे ही paytm से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.
Paytm में प्रोमो कोड क्या होता है ? कैसे पता करे :
प्रोमो
कोड एक कोड होता जो डालने पर paytm पर डिस्काउंट मिल जाता है. ये कोड paytm अपने
यूजर के लिए बनाता है ताकि उनके यूजर को डिस्काउंट मिल सके.
कुछ
प्रोमो कोड:
Paytmkaro
GRAB10
प्रोमो
कोड कैसे पता करे:
गूगल
पर paytm today प्रोमो कोड सर्च करने पर हमें बहुत सी साईट मिल जाएगी जो paytm कोड
देती है.
Post a Comment