Paytm से लाभ, Paytm Kya Hai, Benefits of Paytm. आज हम इन्टरनेट के डिजिटल विश्व में जी रहे है. तो इस इन्टरनेट में हमे डेली कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. सीखने को मिलता है.

इससे पहले हम ने देखा की paytm क्या है ? और उसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता है. तो आज हम जानेंगे की आखिर paytm का इस्तमाल क्यों करना चाहिए. इससे हमे क्या लाभ होगा.
Paytm से होने वाले लाभ:
वैसे तो paytm का इस्तमाल करने वाले सभी लोग इसके बारे में जानते है.
1. सबसे पहला और मह्त्र्वपूर्ण लाभ ये है , paytm इस्तमाल करके हम कैशलेस transaction कर सकते है.
2. मोबाइल का बिल पेमेंट घर बैठे करे सकते है.
3. जो शॉप paytm पेमेंट एक्सेप्ट करते है, वहां पर paytm के जरिये पेमेंट कर सकते है.
4. वाटर बिल और लाइट बिल का पेमेंट करने के लिए अब कही जाने की जरुरत नहीं और नाही लाइन में लगने का जन्जत. paytm से ही वाटर, लाइट बिल पे कर सकते है.
5. घर बैठे मूवी का टिकेट बुक कर सकते है.
6. paytm से DTH,Insurance, GAS, पेट्रोल का बिल पे कर सकते है.
7. कही से भी बस, ट्रेन, फ्लाइट का टिकेट बुक कर सकते है.
8. ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है.
9. इस्तमाल करने में बहुत आसन है. कोई भी इसको इस्तमाल कर सकते है.
10. paytm इस्तमाल करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है.
11. paytm से बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. और इसपर कुछ भी फीस नहीं लगेगी.
12. पेटम पर सभी transcation पासबुक में जाकर देख सकते है.
13. paytm से कोई भी व्यवहार करना, बहुत ही trusted है.
14. अगर आप एक दुकानदार है तो paytm के जरिए पेमेंट accept कर सकते है.
15. paytm ने पेमेंट बैंक भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत आपको सेविंग पर ब्याज भी मिलेगा. बैंक की तरह पासबुक और एटीएम भी जल्द ही मिलने वाला है.
16. Paytm App भी है, जो इस्तमाल करने में बहुत आसान है.
आज patym भारत का trusted ब्रांड बन गया है.
Post a Comment