किसी भी mobile number ki Location, Jankari, मालूम करे, अगर हमे किसी unknown number से call आता है, तो उसकी details कैसे पता करे, इन जैसे कई सवालो के जवाब आप निचे पा सकते है.

कभी कभी हमे किसी अननोन number से call, missed call आते है, जिससे हम काफी परेशान हो जाता है, या फिर हमारा mobile चोरी हो जाता है, कही ग़ुम जाता है, तो एसे में हम अपने उस मोबाइल नंबर को कैसे ट्रैक कर सकते है, या फिर मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते है, इसके बारे में निचे बताया गया है.
आपको निचे दो साईट बताई गयी है, जिससे हम किसी mobile number की location उसका सर्विस प्रोवाइडर इनके बारे में जान सकते है.
एक बात ध्यान में रखे की sim किसके नाम पर है, या सिम ओनर का address हम फ्री में पता नहीं कर सकते.
किसी भी नंबर की लोकेशन फ्री में मालूम करे :
1. http://www.mobilenumbertracker.com/
सबसे पहले इस साईट पर चले जाए. अब वहा पर आपको बॉक्स में वो नंबर इंटर करना है जिसका लोकेशन पता करना चाहते है. लेकिन मोबाइल नंबर डालते वक़्त उससे पहले 0 या फिर 91 न लगाए.
और फिर locate पर क्लिक करे.

जैसे ही लोकेट पर क्लिक करेंगे तो निचे हमे उस नंबर की state, service provider, reference city ये जानकारी हमे दिखने को मिलेगी.
2. http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location

ये दूसरी और बढ़िया वेबसाइट है, जिससे हम मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डाले जिसकी जानकरी हमे पता करनी है. और TRACK पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही निचे हमे
Mobile Phone:
Telecom Circle / State:
Network Operator / Service Provider:
Connection Status: Live – Active
ये जानकारी दिखाई देंगी, जिसमें हमे उस मोबाइल नंबर की करंट स्टेट, कनेक्शन याने मोबाइल नंबर शुरू है या बंद वो भी शो करेगा.
तो इन दो वेबसाइट की मदद से हम mobile number की current location पता कर सकते है.
लेकिन हम किसी भी नंबर की पूरी डिटेल्स जैसे सिम किसके नाम पर है, उसका ओनर कोण है ये पता नहीं लगा सकते है.
कुछ साल पहले हम सभी डिटेल्स पता लगा सकते थे, लेकिन लोग इसका गलत इस्तमाल करने लगे इसी वजह से अब ये सर्विस बंद है.
इन साईट से हम सिर्फ्र कार्ड की करंट लोकेशन पता कर सकते है.
Tags:
Mobile number ka location
kisi bhi number ki call history
sim ki location
online mobile trace website
mobile number ki jankari
number ka pata lagana
Post a Comment