B.A Kya Hai, B.A के बाद course? b.a ke bad job, ba ke baad konsa course karu, M.A क्या होता है, इन जैसे कई सवालो ने आपके मन में जगह बना ली होगी, लेकिन घबराइए मत यहाँ पर आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स मिलने वाली है, जो बी.ए. के स्टूडेंट है, वो आगे क्या कर सकते है, बी.ए. क्या होता है और इन जैसे कई और सवालो के जवाब आपको निचे देखने को मिलने वाले है.

बी.ए. क्या होता है?
बी.ए. याने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होता है. याने ये थ्री इयर्स का ग्रेजुएशन कोर्स है. आप 12th किसी भी फैकल्टी से पास हो याने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस (Arts, commerce, science ) आप बी.ए. के लिए एडमिशन ले सकते है.
B.A तीन साल का कोर्स है, जिसमें कुल 6 सेमिस्टर होते है.
अगर किसी को सिर्फ अपना ग्रेजुएशन पूर्ण करना है तो B.A उसके लिए बेस्ट है क्यों की बी.कॉम, B.sc की तुलना में B.A आसन है.
B.A क्यों करे?
सबसे पहले तो B.A करने के बाद आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होगी. और आज कई एसी competitive exam, government jobs की exam है, जिनके लिए ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है. तो जिन लोगो को competitive exam की तैयारी करनी है उनके लिए बी.ए. सर्वशेस्ट पर्याय है.
B.A के बाद course? बी.ए. के बाद क्या करे ?
अब जो लोग बी.ए. कम्पलीट कर लेते है तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है की अब आगे क्या करे?
तो B.A करने के बाद हम M.A. याने पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है.
B.A के बाद हम competitive exam, बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर सकते है, जिसमे ग्रेजुएशन का क्राइटेरिया होता है.
या फिर हम अलग अलग कोर्सेज भी कर सकते है जैसे animation, फैशन डिज़ाइनर, या फिर कंप्यूटर रिलेटेड कोर्सेज जैसे हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग.
ये हम पर depend करता है की हम क्या करना चाहते है.
अब आप समाज गए होंगे की बी.ए. क्या है? B.A के बाद कोन सा Course कर सकते है.
इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हम कमेंट में पुछ सकते है.
Tags:
ba ke baad course, b.a ke bad job, m.a ke baad kya kare, ba ke baad konsa course karu, m.a ke baad kya karu
Post a Comment