एटीएम से पैसे कैसे निकाले पिक्चर के साथ, ATM se paisa nikalne ka tarika, atm se kaise paisa nikale , atm se paise nikalne ki vidhi hindi me इन जैसे कई सवाल आपके भी मन में आते होंगे जब आप पहली बार एटीएम का प्रयोग करने जाते है.

एटीएम से पैसे कैसे निकाले विथ पिक्चर



आज इंडिया भी कैशलेस की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है इसी में सभी के पास आज अपना अपना बैंक अकाउंट है. और आज आम तौर पर हर एक वक्ती के पास अपना एटीएम, डेबिट कार्ड है.


लेकिन कई एसे भी लोग है जिनको पहली बार एटीएम का प्रयोग करने में दिक्कत आती है तो इसलिए यह लेख लिखा गया है ताकि आप इससे समज सके की एटीएम का प्रयोग कैसे करना है और पैसे कैसे निकालने है.
निचे आपको स्टेप बाई स्टेप पिक्चर के साथ बताया गया है.

एटीएम से पैसे कैसे निकाले पिक्चर के साथ:

अपने नजदीकी एटीएम पर चले जाए .

स्टेप 1:
सबसे पहले एटीएम मशीन में एक एटीएम कार्ड का स्लॉट होता है उस स्लॉट में अपना कार्ड इन्सर्ट कर के उसको भाहर खीच ले.
Insert card

स्टेप 2:
उसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर भाषा सेलेक्ट करनी है. आपको जो भी भाषा समज में आती है वो आप सेलेक्ट करे.
Language

स्टेप 3:
उसके बाद आपको हम अपना एटीएम का 4 डिजिट का पिन इंटर करना है. अपने आसपास अगर कोई  है तो उसको ना दिखाई दे इस तरह अपना पिन इंटर करे.
Enter pin


स्टेप 4:
हमारे सामने बहुत से आप्शन होंगे उनमें से हम cash withdraw का आप्शन सेलेक्ट करना है.
withdraw money


स्टेप 5:
नेक्स्ट स्टेप में हम अपना बैंक अकाउंट टाइप सलेक्ट करना है. आपका जिस प्रकार का अकाउंट है वो सेलेक्ट करे.
Select account type


स्टेप 6:
अब आपको जितनी रकम, अमाउंट एटीएम से निकालनी है वो कीपैड की मदद से वहां पर डाले. और करेक्ट आप्शन पर क्लिक करदे.
Enter amount


स्टेप 7:
नेक्स्ट आपको प्रिंट आउट के लिए पूछा जायेगा आपको “Do you want to take Printout” पिंट आउट जाहिए तो yes कर दे.

स्टेप 8:
अब निचे की तरफ के काश withdraw के लिए एक स्लॉट होता है वहां से अपनी कॅश कलेक्ट करले.
collect money


स्टेप 9:
अपनी प्रिंट आउट कलेक्ट कर ले.

अब आपका transaction पूरा हो गया है. एक बार क्लियर का जो बटन है उसपर क्लिक कर दे.
तो इस प्रकार इन सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप किसी भी एटीएम से पैसे निकल सकते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post