क्या आपने कभी अपने नाम की रिंगटोन बनाई है ? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपके बताने वाले है की अपने खुद के name की ringtone ऑनलाइन कैसे बनाई जाती है, साथ में आप इस को download भी कर सकते है. और अपनी मोबाइल रिंगटोन के तौर पर भी इस्तमाल कर सकते है.
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाए


रिंगटोन किस प्रकार की होगी?

आप रिंगटोन को हिंदी या फिर इंग्लिश इन में से किसी भी भाषा में बना सकते है. रिंगटोन कुछ इस तरह की होगी.

उमेश प्लीज रिसीव द कॉल

उमेश जी उठिए सुबह हो गई

उमेश जी आपका फ़ोन आ रहा है प्लीज फ़ोन उठाए

इस तरह की बहुत सी रिंगटोन आप ऑनलाइन फ्री में बना सकते है उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.

अपने नाम की रिंगटोन बनाना :

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको ये वेबसाइट ओपन करनी है जिसका नाम है

स्टेप 2:
वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है.

FDMR

स्टेप 3:
आपके सामने आपके नाम की जितनी भी रिंगटोन उस वेबसाइट पर मौजूद है वो दिखाई देगी.
आपको जो भी रिंगटोन पसंद हो उस पर क्लिक कर दे.

Click on ringtone

स्टेप 4:
फिर आपको डाउनलोड का एक बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप अपनी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
Download Link

एंड्राइड मोबाइल से रिंगटोन कैसे बनाए:

आप ये काम अपने मोबाइल के जरिए भी कर सकते है उसके लिए आपक एक app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.

स्टेप 1:
सबसे पहले यहाँ से अप्प डाउनलोड करे या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर My Name Ringtone Maker सर्च करे और डाउनलोड करले.

स्टेप 2:
एप्लीकेशन को ओपन करे वहां पर आपको your name में अपना नाम डाले और निचे प्ले पर क्लिक करके आप रिंगटोन को सुन सकते है और अगर सेव करना चाहते है तो वही पर सेव के आप्शन पर क्लिक कर के सेव भी कर सकते है.
Mobile App

तो सिंपल तरीको से आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है.

लेख से सम्बंदित किसी भी प्रॉब्लम के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post