Website Kaise Banaye, Blog Kaise Banaye. दोस्तों हम आज बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले है, की वेबसाइट क्या होती है, वेबसाइट किस तरह बनाई जाती है.

वेबसाइट बनाने का आसन तरीका हिंदी में

कई लोग आज इन्टरनेट पर वेबसाइट से संबंधित बहुत सरे सर्च करते हुए दिखाई देते है जैसे,
मुझे मेरी अपनी वेबसाइट बनानी है मै क्या करू?
वेबसाइट बनानी है फ्री में
न्यू वेबसाइट क्रिएट करनी है.
वेबसाइट बनाने के लिए कितना खर्च लगेगा.
इन जैसे कई सवाल आपके भी मन में उठते होंगे. तो इस लेख में आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे.

वेबसाइट क्या है? और किस प्रकार की होती है?

वेबसाइट याने वेबपेज का कलेक्शन होता है, जिसमे कुछ इनफार्मेशन, विडियो, ऑडियो, फाइल्स होती है. और इन वेबपेज को आपस में लिंक किया जाता है.
वैसे तो वेबसाइट के कई प्रकार है, उनमे से हम कुछ देखते है.
आम तौर पर वेबसाइट दो प्रकार की होती है, एक होती है, प्रोफेशनल वेबसाइट, और दूसरी होती है, पर्सनल वेबसाइट / ब्लॉग .

1. प्रोफेशनल वेबसाइट:

प्रोफेशनल वेबसाइट उस वेबसाइट को कहा जाता है, जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जिरए बनाई जाती है. प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए हमे टीम की जरुरत पड़ती है, क्यों की इसमें हमे प्रोग्रम्मिंग लैंग्वेज का इस्तमाल करना पड़ता है, साथ में इसमें डेटाबेस का भी इस्तमाल किया जाता है.
इन वेबसाइट में यूजर का डाटा डेटाबेस में सेव किया जाता है, जरुरत पड़ने पर उस डाटा को एक्सेस, अपडेट, डिलीट किया जाता है.

उधाहरण :
अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, फेसबुक ये जो वेबसाइट है, वो प्रोफेशनल वेबसाइट है, जिनको बनाने के लिए कई लोग टीम वर्क करते है. जिसमे हर एक वक्ती का अपना अलग रोल होता है.

इन वेबसाइट पर यूजर का डाटा डेटाबेस में सेव किया जाता है और जरुरत के अनुसार एक्सेस किया जाता है.
इस तरह की वेबसाइट बनाने के लिए हमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है, वो कुछ इस तरह की होती है,

PHP, Asp.net, HTML, CSS, Java script, bootstrap, CSS3, XML और डेटाबेस जैसे MySQL, oracle, इनका इस्तमाल होता है.

प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ज्यादा खर्च भी आता है.
प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम, होस्टिंग, की जरूरत पड़ती है, थता इन को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल, लोगो की जरुँरत पड़ती है.

2. पर्सनल वेबसाइट/ब्लॉग:

इस प्रकार की वेबसाईट कोई भी अकेला वक्ती बना सकता है और उसको मैनेज कर सकता है. पर्सनल वेबसाइट, ब्लॉग बनाने के लिए हमे ज्यादा कोडिंग की जरुरत नहीं होती है. अगर आपको वेब डिजाइनिंग की बेसिक जानकारी है, तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है.

पर्सनल वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म इन्टरनेट पर मौजूद है. जिनमे से कुछ फ्री है तो कुछ पेड है.
1. ब्लॉगर: ये गूगल का प्रोडक्ट है, जो बिलकुल फ्री है. यहाँ पर हम अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है, वो भी बिलकुल फ्री में.

2. वर्डप्रेस: ये भी सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला दुसरा प्लेटफार्म है, लेकिन ये फ्री नहीं है, अगर हमे वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनानी है तो उकसे लिए डोमेन नेम और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है.

पर्सनल ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी चीज़े:

पर्सनल वेबसाइट बनाने के लिए हमे डोमेन नेम और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है.

1. डोमेन नेम: डोमेन नेम याने हमारी वेबसाइट का नाम होता है, जो हमे purchase करना पड़ता है. जिसकी कीमत उसके नेम पर depend होती है.

उधाहरण:
myname.com
godaddy वेबसाइट से हम डोमेन नेम खरीद सकते है. जिसकी कीमत रु.99 से लेकर रु.700 हो सकती है, जो एक साल के लिए होती है, उसके बाद हमे वो डोमेन renew करना पड़ता है.

2. hosting :
होस्टिंग क्या होती है ये जानते है:
होस्टिंग याने इन्टरनेट पर वो जगह होती है, जहा पर हमे विडियो, ऑडियो, डाटा सेव करते है. हमारी वेबसाइट का डाटा इन्टरनेट पर डालने के लिए हम कुछ जगह की जरुरत होती है, जो हमे खरीदनी पड़ती है.
अगर आप वर्डप्रेस की मदद से वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है.
होस्टिंग के अलग अलग प्लान होते है, कुछ मंथली तो कुछ yearly हमारे हिसाब से हम प्लान चुन सकते है.
hostgator, bluehost इन साईट से होस्टिंग खरीद सकते है.

लेकिन अगर आप ब्लॉगर पर अपनी साईट बनाना चाहते है, तो आपको होस्टिंग की जरुरत नहीं पड़ती है. क्यों की ब्लॉगर पर हमे 5 GB डाटा के लिए फ्री स्पेस मिल जाता है.
तो इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है.

वेबसाइट से पैसे कमा सकते है क्या?
अगर आप चाहो तो अपने पर्सनल वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल adsense का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते है. आज कई एसे ब्लॉगर आपके देखने को मिलेंगे जो अपनी वेबसाइट के जरिये लाखो रूपए कमा रहे है.


इसके बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हम से पुछ सकते है. अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Post a Comment

Previous Post Next Post