Oaa Online SBI, Online Sbi Account opening. भारतीय स्टेट बैंक(State bank of India) नेशनल बैंक है. आज हर किसी के पास अपना अपना बैंक अकाउंट होना कितना जरुरी है, ये हम सब जानते है.

भारतीय स्टेट बैंक SBI में सेविंग अकाउंट (खाता) कैसे बनाए


अब सभी बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म फिल करने को कहती है. तो आज इस लेख में हम जानते है की SBI में Saving account कैसे open करते है.

स्टेट बैंक सेविंग अकाउंट खोलने की प्रोसीजर:
१. ऑनलाइन फॉर्म फिल करना होगा.
२. उसके बाद फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर उसके साथ दिए हुए डॉक्यूमेंट की ज़ेरोक्स कॉपी जोडणी होगी. और उस फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
३. १-२ वीक में आपका अकाउंट नंबर आएगा जो हमे बैंक में जाकर लेना होगा. तभी उस अकाउंट नंबर पर हमे मिनिमम रु.५०० Deposit करके है और बैंक से हमारा पासबुक लेना है.
४. अगर आपने ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो एटीएम आपको पोस्ट से अपने एड्रेस पर मिल जायेगा.
५. अगर एटीएम कार्ड के साथ आपको उसका PIN नहीं मिला है तो उसको बैंक में जाकर आपको लेना पड़ेगा.

कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी:

अकाउंट बनाते समय आपको निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी.
१. हाल ही में खिचे हुए पासपोर्ट साइज़ २ कलर फोटो
२. पैन कार्ड (कंपल्सरी नहीं है)
३. एड्रेस प्रूफ: लाइट बिल, फ़ोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड इनमे से कोई भी एक
४. आइडेंटिटी प्रूफ: राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड इनमे से कोई भी एक

ऑनलाइन खाता कैसे बनाए:

स्टेप १:
सबी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे. https://oaa.onlinesbi.com/
वेबसाइट ओपन करके के बाद ब्राउज़र के एड्रेस में
STATE BANK OF INDIA [IN] https://oaa.onlinesbi.com/
ये लिखा है या नही चेक करे. एड्रेस बार में इसके होने का मतलब है हम SBI की ही वेबसाइट पर है जो सिक्योर्ड है.

स्टेप २:
Apply Sb Account” पे क्लिक करे उसके निचे For Resident Individual’ पर क्लिक करे और आगे ‘regular sb account’ पर क्लिक करे.

Regular SB Account


स्टेप ३:
नेक्स्ट पेज पे apply now पर क्लिक करे.

Apply Now


स्टेप ४:
नेक्स्ट पेज में Start new पर क्लिक करे.

Start new


स्टेप ५:
अब हमारे सामने सेविंग अकाउंट का फॉर्म खुल गया है , उसको हमे फिल करना है.
सबसे पहले होती है पर्सनल डिटेल्स जिसमे


Enter Name


Customer type: यहाँ पे आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा है, अगर आप सीनियर सिटिज़न है तो वो सेलेक्ट करे माइनर है तो माइनर सेलेक्ट करे. या फिर public सेलेक्ट करे.
उसके निचे 
Name: अपना पूरा नाम डाले.
Father/guardian Name: अपने पिता का नाम
Date of Birth: जन्मतिथि
Nationality: इंडियन
Mother’s Meiden Name: माँ का नाम
Marital Status: शादीशुदा है या नहीं ये सेलेक्ट करे.
UID: Unique identification अपना Aadhaar Card Number डाले

स्टेप ६:
Correspondence Address and Permanent Address:
इसमें हमारा पूरा पता डालना होता है. और मोबाइल नंबर. मोबाइल नंबर पर हमे सभी बैंकिंग के डिटेल्स के sms, OTP रिसीव होते है, इसलिए मोबाइल नंबर ठीक से डाले.


Full Address


Correspondence Address याने आप अभी जहां रह रहे है वो एड्रेस होता है.
अगर आपका Permanent Address और Correspondence Address सेम है तो निचे Permanent Address में फर्स्ट लाइन में same as Correspondence Address को Yes करना है आपने जो ऊपर Correspondence Address लिखा है वो ऑटोमेटिकली निचे भी फिल हो जाएगा.
निचे Captcha code (बॉक्स के अंदर 78E56 इस तरह का) फिल करके processed पे क्लिक करना है.

स्टेप ७:
अब आपके सामने एक पॉप उप विंडो खुलेगी उसको OK करना है.

Popup window


स्टेप ८:
Ok करने के बाद निचे TCRN (Temporary Customer Reference No) e.g AC641245 दिखाई देगा उसको लिख ले या कॉपी करले. इसका आपके mobile पर भी मेसेज आ जाएगा निचे Save and Processed पे क्लिक करे.

TCRN Note down


स्टेप ९:
Additional Details Wherever Applicable:
इसमें अपनी रिलिजन, केटेगरी मंथली इनकम, एजुकेशन डिटेल्स, फिल कर ले.
Other details


स्टेप १०:
निचे होती है पैन कार्ड की डिटेल्स आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो उसको डाले अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको From 60/61 फिल करना होगा.


SBI no PAN card form 60/61 hindi


From 60/61 टिक मार्क करे निचे फॉर्म खुल जाएगा अब उसमे  अपना फुल नाम, एड्रेस डाले.
Particular of Transaction – a. Opeaning of इसमें आप किस तरह का अकाउंट ओपन करने जा रहे है वो डाले याने saving डाले.
b. Issue of यहाँ पर आपको किस तरह का डेबिट कार्ड चाहिए वो डाले. VISA/MASTER कार्ड etc.
Amount of transaction: इसमें आप अकाउंट ओपन करते वक़्त कितनी अमाउंट डिपाजिट करने वाले है वो डाले 500/1000/2000/3000 etc
are you assessed to tax: NO,
Details of document being produced in support of address: एड्रेस के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देने वाले है वो डाले जैसे आधार कार्ड etc और सेव और प्रोसेस्ड पे क्लिक करे.

स्टेप ११:
Identification Details:
Id Type: १ ID सेलेक्ट करे  (Voting card, aadhaar card etc.).
No: उसका नंबर डाले जैसे आधार कार्ड का नंबर.
Issued at/by : Govt. of India
Issue Date: इशू कब हुआ था उसकी डेट.
Proof of identity: ऊपर की तरह ही पूरी डिटेल डाले. इसमें कोई भी दो डॉक्यूमेंट की डिटेल्स डाले.

Identification details

Details of other Accounts in our bankअगर आपका कोई और अकाउंट है तो उसकी डिटेल्स यहाँ डाले. Save and Processed पे क्लिक करे.
other bank account



स्टेप १२:
Account Type & Services Required:
Type of Account: इसमें आपके अकाउंट के साथ क्या क्या सेवा चाहिए जैसे,
With debit card without checkbook or with checkbook and debit card etc.
Details of Application: यहाँ पर अपना TCRN नंबर डाले जो हमने नोट किया था. बाकि डिटेल्स ऑटो फिल हो जाएगी.
Branch Code: जिस बैंक में खाता खोलना है उसका ब्रांच कोड डाले. अगर मालूम नहीं है तो गूगल पे सर्च करे या  branch locator पे click kare.

Type of Account

Services Required: इसमें आपको जो सर्विसेज चाहिए उसको टिक मार्क करो जैसे
ATM cum debit card, Internet Banking, Sms alerts on mobile no, processed और प्रोसेस्ड पे क्लिक करे.
Tik Mark Services



स्टेप १३:
उसके बाद  TARN number दिखाई देगा उसको नोट कर ले.
अगर आप किसी को nominate बनाया चाहते है तो उसकी डिटेल्स आपको फिल करनी होगी. अगर आप किसी को nominate नहीं करना चाहते है तो do not nominate पर क्लिक करे और Save and processed करे.
TARN

आपका फॉर्म successfully सबमिट हो गया है अब उस फॉर्म को डाउनलोड करके उसके साथ डॉक्यूमेंट जोड़कर बैंक में जमा करवाना है.

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए. SBI की वेबसाइट https://oaa.onlinesbi.com/
पे चले जाए फिर Apply Sb Account” पे क्लिक करे उसके निचे For Resident Individual’ पर क्लिक करे और आगे regular sb account’ पर क्लिक करे.

SBI online sb account


नेक्स्ट page में Download complete Application पे क्लिक करे. 


Click on download

उसके बाद आपना TARN नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ डाले उसके निचे captcha कोड डाले और डाउनलोड पे क्लिक करे.
Download the form


फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले साथ में डॉक्यूमेंट जोड़कर बैंक में जमा कर दे.

Post a Comment

Previous Post Next Post