Paytm का नाम आज सभी की जुबान पर सुनने को मिलता है,
तो ये paytm क्या है, किस तरह इस्तमाल किया जाता है. इसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता
है, इस तरह के कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे.
तो सबसे पहले जानते है की patym क्या है ?
paytm के मोबाइल वॉलेट (बटुवा) है, जिसमे हम अपने
पैसे ऐड कर सकते है, और इसके जरिए कई जगह पर पेमेंट कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज, शौपिंग
इन जैसे कई काम कर सकते है.
Paytm का एप्लीकेशन भी है और साथ में वेबसाइट भी हमे
इन दोनों का इस्तमाल कर सकते है. शुरवात में paytm से हम सिर्फ मोबाइल रिचार्ज,
तथा बिल पेमेंट कर सकते थे. लेकिन अब paytm ने अपने कारोभर को बढ़ाते हुए काफी
तर्रकी की है.
आज paytm पेमेंट का लेंन देन करने के लिए हर जगह
इस्तमाल किया जा रहा है. paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा है.
Paytm के जरिए क्या क्या कर सकते है?
Paytm अब सभी जगह पर इस्तमाल किया जा रहा है, उसमे से
निचे दी गयी चीज़े हम paytm के द्वारा कर सकते है.
१. मोबाइल का रिचार्ज करना.
२. बिजली का बिल भरना.
३. पेट्रोल पंप पर
४. लैंडलाइन का बिल
५. बस टिकेट बुकिंग के लिए
६. ऑनलाइन शौपिंग
७. होटल बुकिंग
और इन सेवा का इस्तमाल करने पर paytm हमे अच्छा खासा
डिस्काउंट भी देता है. इसके लिए हम प्रोमो कोड का इस्तमाल करना होता है.
Patym अकाउंट कैसे बनाए:
paytm पर अकाउंट हम दोन तरीको से बना सकते है, एक
patym की वेबसाइट से और दूसरा paytm एप्लीकेशन के जरिए.
हम यहाँ पर वेबसाइट के जरिए अकाउंट बनाना सीखते है.
स्टेप १ :
सबसे पहले paytm.com इस वेबसाइट पर चले जाए.
स्टेप २:
वेबसाइट पर राईट साइड में login/signup लिंक पर क्लिक
करे.
स्टेप ३:
अब हमारे सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे हमे sign up पर
क्लिक करे.
और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालकर create
your paytm wallet पर क्लिक कर दे.
स्टेप ४:
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा वो OTP हमे
अब यहाँ OTP की जगह पे डालना है, फिर निचे नेम और लास्ट नेम डाले. अपना जेंडर
सेलेक्ट करे,
और create your paytm wallet पर क्लिक कर दे.
आपका paytm का अकाउंट खुल गया है.
अब अपने paytm अकाउंट में log in करने के बाद आपने जो
नेम है उसपे क्लिक करे और फिर view profile पर क्लिक करे. और उसमे पर्सनल डिटेल्स
में अपनी डिटेल्स ऐड करे जैसे address etc
आपका paytm का खाता बन गया है, अगर आप अपने paytm
अकाउंट से रिचार्ज करना चाहते है तो आपको पहले paytm अकाउंट में पैसे ऐड करने पड़ते
है.
आपको ऊपर दी गयी किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम हो
तो कमेंट में हमे जरुर बताए.
Post a Comment