पैन कार्ड (PAN Card ) के लिए आवशक डॉक्यूमेंट. पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, और इसका इस्तमाल हमे कई जगह पर होता है. लेकिन पैन कार्ड बनवाने के लिए हमे कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.


पैन कार्ड (PAN Card ) के लिए आवशक डॉक्यूमेंट


अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है, तो आपको निचे दी गयी डॉक्यूमेंट के जरुरत पड़ेगी. पैन कार्ड याने Permanent Account Number (PAN) होता है.

पैन कार्ड की जरुरत क्यों होती है?

बैंक में हमे रु.50000 के ऊपर जितने भी transaction करने होते है तब हमे पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
किसी भी गवर्नमेंट वर्क के लिए पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर इस्तमाल कर सकते है.
इनकम टैक्स देते समय भी पैन कार्ड होना अनिवार्य है.

पैन कार्ड बनाने के लिए आवशक डॉक्यूमेंट

पैन कार्ड के लिए हमे 3 डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.
1. Proof of Identity: पहचान का प्रूफ
2. Proof of Address: एड्रेस का प्रूफ
3. Proof of Date of Birth: जन्मतीथी का प्रूफ

1. Proof of Identity: पहचान का प्रूफ

निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक प्रूफ आप आइडेंटिटी के लिए दे सकते है.
Aadhaar Card - आधार कार्ड जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा इशू किया गया.
Voting ID - वोटिंग कार्ड/ इलेक्शन कार्ड,
Passport - पासपोर्ट,
Ration Card - राशन कार्ड,
Photo Identity issued by Govt. Of India - फोटो आइडेंटिटी जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा इशू की गयी हो,

2. Proof of Address: एड्रेस का प्रूफ

आधार कार्ड ,वोटिंग कार्ड/ इलेक्शन कार्ड,
Driving License - ड्राइविंग लाइसेंस,
Post office Passbook - पोस्ट ऑफिस का पासबुक जिस पर आपका एड्रेस हो,
Latest Property Tax Assessment - लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स अस्सेसेमेंट,
Domicile Certificate Issued by Govt. Of India - डोमिसिअल का सर्टिफिकेट जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा इशू की गया हो.
Property registration proof - प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का प्रूफ,
Light bill - बिजली का बील,
Water Bill - पानी का बिल,
Telephone Bill - टेलीफोन बिल,

3. Proof of Date of Birth: जन्मतीथी का प्रूफ

आधार कार्ड,
वोटिंग कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस, या फिर पासपोर्ट,
Mark sheet of 10th or 12th or Board - 10 या 12 वी बोर्ड की मार्क शीट,
डोमिसिअल का सर्टिफिकेट जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा इशू की गया हो.
Pension and Payment Order - पेंशन और पेमेंट आर्डर,
Marriage certificate issued by Marriage registrar - मैरिज सर्टिफिकेट जो मैरिज रेगिस्तर द्वारा इशू किया गया हो.

तो इन दिए गए डॉक्यूमेंट में से सभी याने आइडेंटिटी, एड्रेस और जन्मतीथी कोई भी एक एक प्रूफ आपको पैन कार्ड के लिए जरुरी होता है.

पैन कार्ड के लिए हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो हम हमारे अगले लेख में विस्तार से देखेंगे की कैसे ऑनलाइन पैन कार्ड बनाया जाता है.
आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हम से पूछ सकते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post