Internet se mobile par call kaise kare. Free Online Calling kaise kare. इन्टरनेट
के इस ज़माने में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. अगर आप सोच रहे है, की मुझे इन्टरनेट से
फ्री में अपने दोस्त, रिश्तेदार को कॉल करना है तो ये भी पॉसिबल है. अब आप सोचेंगे
की ये कैसे मुमकिन है, तो आज इसी के बारे में हम इस लेख में चर्चा करने वाले है.
हम
इन्टरनेट का इस्तमाल अलग अलग चीजों के लिए करते है, तो क्यों न इसका इस्तमाल फ्री
कॉल करने के लिए किया जाए. इन्टरनेट से हम अपने देश में ही नहीं बल्कि दुसरे देश याने
इंटरनेशनल कॉल भी कर सकते है.
कभी
कभी हमारे मोबाइल में बैलेंस ख़त्म हो जाता है, लेकिन हमारे पास इन्टरनेट का बैलेंस
मौजूद होता है, और हमे किसी को कॉल करना होता है, तब इस तरह के मौके पर इन वेबसाइट
का इस्तमाल हम कर सकते है.
Internet से Mobile पर Free में Call करने के लिए वेबसाइट:
1.
POPTOX.COM :
ये एक
फ्री और अच्छी वेबसाइट है, जहा से हम कही पर भी फ्री कॉल कर सकते है. इस वेबसाइट
पर हमे ना ही रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और ना ही लॉग इन करने का ज़न्ज़त.
1.
सबसे पहले poptox.com वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करे. आम तौर पर ये वेबसाइट गूगल
क्रोम ब्राउज़र में अच्छे से वर्क करती है, इसलिए क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट ओपन
करे.
2. वहां
पर USA का country code (+1) शो होगा वहा से हमे जिस कंट्री में कॉल करना है वो
कंट्री सेलेक्ट करे. जैसे हम यहाँ इंडिया सेलेक्ट करते है. और फिर मोबाइल जो हमे
दिख रहा है, निचे इमेज में उसके कीपैड से नंबर इंटर करे जिस नंबर पर आप कॉल करना
चाहते है.
3.
नंबर डालने के बाद निचे कॉल के बटन पर क्लिक करे. ( आपको अपने माइक एक्सेस की
परमिशन देनी होगी ).
आपका
कॉल लग जाएगा और सामने वाले वक्ती को आपका नंबर भी दिखाई नहीं देगा उसको कोई और ही
नंबर शो होगा.
लेकिन
एक बात ध्यान में रखे की इस वेबसाइट की मदद से आप सिर्फ दिन में 5 फ्री कॉल कर
सकते और हर एक कॉल का टाइम 2 मिनट होगा. आप चाहो तो इंडिया के बाहर भी कॉल कर सकते
है.
2.
call2friends.com
अगर
आपको लगता है की मुझे और फ्री कॉल की जरुरत है तो ऊपर दी गयी वेबसाइट के साथ साथ
ये वाली दूसरी वेबसाइट भी आप इस्तमाल कर सकते है.
कॉल2फ्रेंड्स
इस वेबसाइट से भी हम फ्री कॉल कर सकते है, लेकिन दिन में इस वेबसाइट पर भी लिमिटेड
कॉल ही कर सकते और उसकी टाइम लिमिट 2 मिनट ही है.
1. call2friends.com को अपने ब्राउज़र में ओपन
करे.
2.
मोबाइल की इमेज दिखाई देगी उसमे पहले कंट्री सेलेक्ट और कीपैड से नंबर टाइप करे.
3.
निचे कॉल बटन पर क्लिक करने पर आपका कॉल कनेक्ट हो जाएगा.
अगर
आपको बाहर देश में ज्यादा समय के लिए बात करनी है तो इस वेबसाइट पर हम paid कॉल भी
कर सकते है. उसके लिए हमे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और पैसे ऐड करके कॉल
करना होगा. वेबसाइट पर कॉल रेट भी दिया गया है.
तो इस
तरह हम इन 2 वेबसाइट की मदद से इन्टरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कर सकते है. आपको
ये लेख कैसा लगा कमेंट में जरुर बताए.
Post a Comment