Bitcoin क्या है? क्या फ्री में बिटकॉइन के जरिए पैसे कमा सकते है क्या ? इन जैसे कई सवालो के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएगा.

Bitcoin क्या है?
बिटकॉइन के क्रिप्टोकरेंसी है. जैसे डॉलर, रूपए होते है उसी प्रकार बिटकॉइन भी एक करेंसी है. लेकिन ये वर्चुअल करेंसी है.
याने हम बिटकॉइन को सिर्फ ऑनलाइन इस्तमाल कर सकते है. इसको हमारे रूपए के तरह हात में नहीं ले सकते, छु नहीं सकते. ये सिर्फ Virtually इन्टरनेट पर इस्तमाल की जाती है.
बिटकॉइन को हम फ्री में भी कमा सकते है. बिटकॉइन का इस्तमाल आम तौर पर कही पर ऑनलाइन पेमेंट, शौपिंग करने के लिए किया जाता है. क्यों की बिटकॉइन पुरे विश्व में इस्तमाल किए जाते है.
बिटकॉइन ओपन सोर्स करेंसी है, इसपर किसी का हक़ या ओनर नहीं है. जैसे इन्टरनेट सभी के लिए खुला है इसका कोई मालिक नहीं है उसी प्रकार बिटकॉइन भी सभी के लिए available है.
जैसे डॉलर को $, में दर्शाया जाता है उसी प्रकार बिटकॉइन को BTC, mBTC, µBTC, Satoshi दर्शाया जाता है.
बिटकॉइन इतना पोपुलर क्यों हो रहा है ?
अगर आप बिटकॉइन की आज की कीमत देखना चाहते है तो गूगल पर 1 bitcoin price search करे.
आज बिटकॉइन की कीमत देखकर रह जाएंगे दंग |
1 Bitcoin =$952.98
$952.98 US Dollar equals = 65776.01 Indian Rupee


लेकिन दिन बा दिन बिटकॉइन बढ़ती जा रही है. इसकी कीमत हर समय बदलती रहती है.
बिटकॉइन की transaction फी बहुत ही कम है.
आप इसका इस्तमाल पुरे विश्व में कही पर भी कर सकते है.
ऑफलाइन , ऑनलाइन दोनों तरह इसका इस्तमाल कर सकते है.
सिक्योर है.
हर कोई इसका इस्तमाल कर सकता है.
बिटकॉइन कमाने के क्या क्या जरुरी है:
जैसे हमारे पैसे जमा करने के लिए हमारा बैंक अकाउंट और उसका एक नंबर होता है, उसी प्रकार बिटकॉइन का भी एक यूनिक एड्रेस होता है, जो हमारे बैंक अकाउंट नंबर की तरह काम करता है.
बिटकॉइन एड्रेस बनाने के लिए इन्टरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है जहा पर हम अपना बिटकॉइन एड्रेस जिसको वॉलेट कहा जाता है वो बना सकते है.
बिटकॉइन एड्रेस कुछ इस तरह होता है:
781XaAuUieS75DIx2Ody5Ql41reD
बिटकॉइन एड्रेस में 27-28 अल्फनुमेरिक करैक्टर होते है. और ये यूनिक होता है.
इसके बारे में हम अगले लेख में बात करेंगे की बिटकॉइन एड्रेस कैसे बनाया जाता है.
क्या बिटकॉइन के जरिए पैसे कमाए जा सकते है?
जी हां बिटकॉइन के जरिये हम फ्री में पैसे कमा सकते है. इसके लिए इन्टरनेट पर कई वेबसाइट है जिन पर वर्क करके बिटकॉइन कमाँ सकते है. जैसे PTC साइट्स, free बिटकॉइन साईट, ऑनलाइन गेम खेल के.
अब आपके मन में ये सवाल आना लाजमी है की फ्री में वेबसाइट हमे बिटकॉइन क्यों देंगी.
तो वो वेबसाइट हमे advertise शो करती है. और उस वेबसाइट को वो advertise शो करने के लिए जो पैसा मिलता है उसका कुछ हिस्सा वो अपने यूजर को दे देती है.
तो इस तरह बिटकॉइन नामक क्रिप्टो करेंसी ने पुरे विश्व में तहलका मताचा हुआ है. अगर बिटकॉइन के स्मबंदित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हम से पूछ सकते है.
Post a Comment